ETV Bharat / state

मारपीट कर फायरिंग करने वालों दो आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

धौलपुर के बाड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट कर फायरिंग करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से घटना को लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी हैं. जिन्हें पूछताछ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

The accused of assault was arrested,  मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:39 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र में पुलिस ने मारपीट कर फायरिंग और जान से मारने के एक मामले में करीब डेढ़ माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर अवैध देशी कट्टा सहित एक खाली कारतूस को भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक उक्त घटना को लेकर 52 वर्षीय पीड़ित बच्चू सिंह ने पुलिस को दी तहरीर रिपोर्ट में बताया कि 20 जनवरी 2021 को सुबह पीड़ित अपने मकान बनाने के लिए नींव भरकर मकान बना रहा था. तभी गांव के ही लज्जाराम गुर्जर और बाबू सिंह गुर्जर के करीब एक दर्जन परिजनों ने एक राय होकर हाथों में लाठी, डंडे, कट्टा, बंदूक और कुल्हाड़ी लेकर अपने मकान की छत पर चढ़कर पथराव और गाली देते हुए फायरिंग कर दी.

इस दौरान सभी ने गिरोहबन्द होकर मारपीट की और धमकी दी, कि अगर तुम यहां पर मकान बनाओगे, तो जान से मार देंगे. उक्त घटना का हल्ला सुन देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें आरोपियों से बचाया और आरोपी मौके से एलानिया धमकी देकर भाग गए. वहीं बाड़ी सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि उक्त घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में वृत्त बाड़ी के वृत्ताधिकारी बाबूलाल मीणा के निकटतम सुपरविजन में पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 143,323,341,336 और 506 में मामला दर्ज कर थाने पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश चौधरी को अनुसंधान अधिकारी नियुक्त किया.

घटना में घायल रामदास गुर्जर और देशराज गुर्जर का मेडिकल कराया और अनुसंधान अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी की ओर से मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ माह से फरार चल रहे आरोपी गुमान सिंह और लाल सिंह पुत्रगण लज्जा राम गुर्जर निवासी गांव अमोल पुरा धीमरी थाना सदर बाड़ी को बसेड़ी बस स्टैंड बाड़ी से दस्तयाब कर थाने पर लाकर पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया.

पढ़ें-फलोदी में मिला उपकरण युक्त संदिग्ध बैलून, पुलिस ने लिया कब्जे में

साथ ही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर अवैध देसी कट्टा और एक खाली कारतूस को बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल कराया है. एसएचओ राजावत ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों से घटना को लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी हैं. जिन्हें पूछताछ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र में पुलिस ने मारपीट कर फायरिंग और जान से मारने के एक मामले में करीब डेढ़ माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर अवैध देशी कट्टा सहित एक खाली कारतूस को भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक उक्त घटना को लेकर 52 वर्षीय पीड़ित बच्चू सिंह ने पुलिस को दी तहरीर रिपोर्ट में बताया कि 20 जनवरी 2021 को सुबह पीड़ित अपने मकान बनाने के लिए नींव भरकर मकान बना रहा था. तभी गांव के ही लज्जाराम गुर्जर और बाबू सिंह गुर्जर के करीब एक दर्जन परिजनों ने एक राय होकर हाथों में लाठी, डंडे, कट्टा, बंदूक और कुल्हाड़ी लेकर अपने मकान की छत पर चढ़कर पथराव और गाली देते हुए फायरिंग कर दी.

इस दौरान सभी ने गिरोहबन्द होकर मारपीट की और धमकी दी, कि अगर तुम यहां पर मकान बनाओगे, तो जान से मार देंगे. उक्त घटना का हल्ला सुन देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें आरोपियों से बचाया और आरोपी मौके से एलानिया धमकी देकर भाग गए. वहीं बाड़ी सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि उक्त घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में वृत्त बाड़ी के वृत्ताधिकारी बाबूलाल मीणा के निकटतम सुपरविजन में पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 143,323,341,336 और 506 में मामला दर्ज कर थाने पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश चौधरी को अनुसंधान अधिकारी नियुक्त किया.

घटना में घायल रामदास गुर्जर और देशराज गुर्जर का मेडिकल कराया और अनुसंधान अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी की ओर से मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ माह से फरार चल रहे आरोपी गुमान सिंह और लाल सिंह पुत्रगण लज्जा राम गुर्जर निवासी गांव अमोल पुरा धीमरी थाना सदर बाड़ी को बसेड़ी बस स्टैंड बाड़ी से दस्तयाब कर थाने पर लाकर पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया.

पढ़ें-फलोदी में मिला उपकरण युक्त संदिग्ध बैलून, पुलिस ने लिया कब्जे में

साथ ही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर अवैध देसी कट्टा और एक खाली कारतूस को बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल कराया है. एसएचओ राजावत ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों से घटना को लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी हैं. जिन्हें पूछताछ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.