ETV Bharat / state

धौलपुर में डिब्बों को छोड़ 5 किलोमीटर आगे निकला इंजन

धौलपुर के सरमथुरा उपखंड के वरौली के पास बुधवार को नैरोगेज ट्रेन का इंजन डिब्बों को पटरी पर छोड़कर पांच किलोमीटर तक आगे चला गया.

सरमथुरा रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 5:05 PM IST

धौलपुर (बसेड़ी). सरमथुरा उपखंड में वरौली के समीप बुधवार को नैरोगेज ट्रेन का इंजन डिब्बों को पटरी पर छोड़कर पांच किमी तक आगे निकल गया. इंजन से डिब्बों को अलग होते ही ट्रेन के डिब्बो में बैठे यात्री तेज आवाज सुनकर किसी हादसा होने की आशंका में चिल्लाते रहे. लेकिन ड्राइवर इंजन को पटरी पर दौड़ाता रहा.

धौलपुर में रेलवे पटरी पर डिब्बों को छोड़ 5 किमी आगे निकला इंजन

ऐसे में यात्रियों ने डिब्बों के रूकने के बाद नीचे उतरकर पूरे मामले की जानकारी ली तथा गार्ड को इंजन को रूकवाने के लिए कहा. गार्ड के फोन पर ड्राइवर ने इंजन को रोका तथा वापस इंजन को लाकर डिब्बो से कनेक्ट किया.

वहीं यात्रियों ने ट्रेन के ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के वक्त ट्रेन का ड्राइवर कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनने में मस्त था. उसे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

ड्राइवर ने बताया कि इंजन और डिब्बों को कनेक्ट करने वाली क्लिप के टूट जाने के कारण ही यह हादसा हुआ है, जिसका पता लगते ही इंजन को रोककर वापस लौटाया गया.
जिससे ट्रेन एक घंटे लेट हो गई.

वरौली के समीप हादसा होने के कारण नेरोगेज ट्रेन करीब एक घंटा लेट हो गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सरमथुरा निवासी चांद खां ने बताया कि ट्रेन में बैठकर अधिकांश युवक परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इंजन वापस लौटने और डिब्बों को जोड़ने में करीब एक घंटे लग गए.

धौलपुर (बसेड़ी). सरमथुरा उपखंड में वरौली के समीप बुधवार को नैरोगेज ट्रेन का इंजन डिब्बों को पटरी पर छोड़कर पांच किमी तक आगे निकल गया. इंजन से डिब्बों को अलग होते ही ट्रेन के डिब्बो में बैठे यात्री तेज आवाज सुनकर किसी हादसा होने की आशंका में चिल्लाते रहे. लेकिन ड्राइवर इंजन को पटरी पर दौड़ाता रहा.

धौलपुर में रेलवे पटरी पर डिब्बों को छोड़ 5 किमी आगे निकला इंजन

ऐसे में यात्रियों ने डिब्बों के रूकने के बाद नीचे उतरकर पूरे मामले की जानकारी ली तथा गार्ड को इंजन को रूकवाने के लिए कहा. गार्ड के फोन पर ड्राइवर ने इंजन को रोका तथा वापस इंजन को लाकर डिब्बो से कनेक्ट किया.

वहीं यात्रियों ने ट्रेन के ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के वक्त ट्रेन का ड्राइवर कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनने में मस्त था. उसे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

ड्राइवर ने बताया कि इंजन और डिब्बों को कनेक्ट करने वाली क्लिप के टूट जाने के कारण ही यह हादसा हुआ है, जिसका पता लगते ही इंजन को रोककर वापस लौटाया गया.
जिससे ट्रेन एक घंटे लेट हो गई.

वरौली के समीप हादसा होने के कारण नेरोगेज ट्रेन करीब एक घंटा लेट हो गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सरमथुरा निवासी चांद खां ने बताया कि ट्रेन में बैठकर अधिकांश युवक परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इंजन वापस लौटने और डिब्बों को जोड़ने में करीब एक घंटे लग गए.

Intro:सरमथुरा उपखंड में वरौली के समीप बुधवार सुबह पौने आठ बजे करीब नेरोगेज ट्रेन का इंजन डिब्बो को पटरी पर छोडते हुए पांच किमी तक निकल गया। जैसे ही आवाज हुई तो पैसेंजरो के चिल्लाने पर गार्ड ने फोन लगाकर ड्राइवर से बात की तब जाकर इंजन वापस लौटा और डिब्बो को लगाकर ले गया। इस प्रक्रिया में करीब एक घंटे का समय यात्रियो का खराब हो गया। ड्राइवर ने ईटीवी भारत संवाददाता को पूरी जानकारी देते हुए बताया कि इंजन से डिब्बो को कनैक्ट करने की क्लिप टूट गई थी, जिसके कारण इंजन व डिब्बे अलग हो गए थे। सूचना मिलते ही इंजन को वापस लौटाकर डिब्बो को जोडा गया।Body:धौलपुर (बसेडी)। सरमथुरा उपखंड के वरौली के समीप बुधवार को नेरोगेज ट्रेंन का इंजन डिब्बो को पटरी पर छोडकर पांच किमी तक चला गया। इंजन से डिब्बो को अलग होते ही ट्रेंन के डिब्बो में बैठे यात्री तेज आवाज सुनकर किसी हादसा होने की आशंका में चिल्लाते रहे लेकिन ड्राइवर इंजन को पटरी पर दौडाता रहा। यात्रियो ने डिब्बो को रूकने के बाद नीचे उतर कर पूरे मामले की जानकारी तथा गार्ड को इंजन को रूकवाने के लिए कहा। गार्ड के फोन पर ड्राइवर ने इंजन को रोका तथा वापस इंजन को लाकर डिब्बो से कनैक्ट किया। यात्रियो ने ट्रेंन के ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के वक्त ट्रेन का ड्राइवर कांनो में ईयरफोन लगाकर संगीत सुनने में मस्त था जिसको हादसे के बारे में कोई जानकारी नही थी। ड्राइवर ने बताया कि इंजन व डिबो को कनैक्ट करने की क्लिप टूट जाने के कारण हादसा हुआ है, जिसका पता लगते ही इंजन को रोककर वापस लौटाया गया है।
एक घंटा लेट हुई ट्रेन
वरौली के समीप हादसा होने के कारण नेरोगेज ट्रेंन करीब एक घंटा लेट हो गई जिससे यात्रियो को परेशानी का सामना करना पडा। सरमथुरा निवासी चांद खां ने बताया कि ट्रेंन में बैठकर अधिकांश युवक परीक्षा देने के लिए जा रहे थे जिन्हे काफी परेशानियो का सामना करना पडा। उन्होने बताया कि इंजन वापस लौटने, डिब्बो को जोडने में करीब एक घंटा व्यतीत हो गया इस दौरान ट्रेंन व आसपास पानी की भी व्यवस्था नही थी।Conclusion:
Last Updated : Apr 24, 2019, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.