ETV Bharat / state

धौलपुर में लूट प्रकरण: सर्राफा व्यापारियों ने दुकान बंद रख जताया विरोध, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी - rajasthan latest hindi news

शहर के निहाल गंज थाना इलाके के जगदीश तिराये से दुकान बंद कर बीती रात घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए. स्वर्णकार संघ एवं सर्राफा संघ ने संयुक्त रुप से सराफा मार्केट को बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

traders closed shops ,traders protest against police, dholpur latest hindi news
धौलपुर में लूट प्रकरण...
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:31 PM IST

धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके के जगदीश तिराये से दुकान बंद कर बीती रात घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए. स्वर्णकार संघ एवं सर्राफा संघ ने संयुक्त रुप से सराफा मार्केट को बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों ने लुटेरों को गिरफ्तार करने के साथ व्यापारियों को सुरक्षा दिलाने की मांग की है.

बीती रात घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए...

बता दें कि शहर के जगदीश तिराये से सर्राफा व्यापारी श्रीकृष्ण दुकान बंद कर बैग में आभूषण एवं नगदी लेकर स्कूटी से घर जा रहा था. इसी दौरान आनंद नगर रोड पर बोलेरो में सवार आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे. सर्राफा व्यापारी जैसे ही सड़क के कट पर पहुंचा, तो बदमाशों ने हथियारों की नोक पर रोक लिया. बदमाशों ने फायरिंग कर व्यापारी के सिर में डंडा मार दिया. जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया.

पढ़ें: धौलपुर में हथियारों की नोक पर सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट

उसके बाद बदमाश फायरिंग कर आभूषण एवं नगदी से भरे हुए बैग को लूट कर बोलेरो से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शहर में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. बदमाशों का सुराग नहीं लगने पर सर्राफा संघ एवं स्वर्णकार संघ में आक्रोश भड़क गया. सराफा मार्केट के व्यापारियों ने लामबंद होकर बाजारों को बंद कर दिया. दुकानों के सामने खड़े होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

सर्राफा व्यापारियों ने बताया धौलपुर शहर में पूरी तरह से गुंडाराज कायम हो चुका है. चोर और लुटेरे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर बेखौफ फरार हो जाते हैं. इससे पहले भी सर्राफा व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटनाएं हुई है. लेकिन, पुलिस और प्रशासन व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रहा है. व्यापारियों ने कहा पुलिस को प्रभावी कार्रवाई करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार करना चाहिए. उसके साथ ही व्यापारियों को मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था देनी चाहिए.

धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके के जगदीश तिराये से दुकान बंद कर बीती रात घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए. स्वर्णकार संघ एवं सर्राफा संघ ने संयुक्त रुप से सराफा मार्केट को बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों ने लुटेरों को गिरफ्तार करने के साथ व्यापारियों को सुरक्षा दिलाने की मांग की है.

बीती रात घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए...

बता दें कि शहर के जगदीश तिराये से सर्राफा व्यापारी श्रीकृष्ण दुकान बंद कर बैग में आभूषण एवं नगदी लेकर स्कूटी से घर जा रहा था. इसी दौरान आनंद नगर रोड पर बोलेरो में सवार आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे. सर्राफा व्यापारी जैसे ही सड़क के कट पर पहुंचा, तो बदमाशों ने हथियारों की नोक पर रोक लिया. बदमाशों ने फायरिंग कर व्यापारी के सिर में डंडा मार दिया. जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया.

पढ़ें: धौलपुर में हथियारों की नोक पर सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट

उसके बाद बदमाश फायरिंग कर आभूषण एवं नगदी से भरे हुए बैग को लूट कर बोलेरो से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शहर में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. बदमाशों का सुराग नहीं लगने पर सर्राफा संघ एवं स्वर्णकार संघ में आक्रोश भड़क गया. सराफा मार्केट के व्यापारियों ने लामबंद होकर बाजारों को बंद कर दिया. दुकानों के सामने खड़े होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

सर्राफा व्यापारियों ने बताया धौलपुर शहर में पूरी तरह से गुंडाराज कायम हो चुका है. चोर और लुटेरे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर बेखौफ फरार हो जाते हैं. इससे पहले भी सर्राफा व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटनाएं हुई है. लेकिन, पुलिस और प्रशासन व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रहा है. व्यापारियों ने कहा पुलिस को प्रभावी कार्रवाई करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार करना चाहिए. उसके साथ ही व्यापारियों को मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.