राजाखेड़ा (धौलपुर). जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों एवं फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत राजाखेड़ा उपखंड की दिहोली थाना पुलिस ने घर के बाहर खड़ी एक बालिका को अवैध देशी हथियार से गोली मारने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी बीधाराम ने बताया कि 16 दिसंबर 2020 को दिहोली थाना इलाके के मरैना-पहाड़ी मार्ग पर कुछ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध देशी हथियार से हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकलने का प्रयास किया. जब ग्रामीणों ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवारों ने अवैध हथियार से फायरिंग कर दी. जहां एक घर के बाहर खड़ी बालिका को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं अज्ञात हमलावर युवक मौका पाकर बाइक से भाग निकलने में सफल हो गए.
यह भी पढ़ें- सदन में मंत्री बीडी कल्ला ने कहा- भारत माता के लिए दे सकता हूं अपनी जान...जानिए क्यों ?
वहीं घटना को जिला पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गईं. वहीं पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों, जिनमें मिथुन पुत्र रामहेत निवासी कुमर पुरा थाना राजाखेड़ा, सतेंद्र उर्फ सीतो पुत्र देवी सिंह निवासी गढ़ी विनती पुरा और कल्याण सिंह उर्फ कालीचरण पुत्र शिवचरण निवासी मुरावली को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से घटना के सम्बंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है. वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.