धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र (Threat Call to shopkeeper in dholpur badi) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक अज्ञात व्यक्ति ने एक दुकानदार से 15 साल पहले की गई नौकरी का अब हिसाब मांगा है. 15 साल पहले नौकरी का हिसाब भी हजारों में नहीं बल्कि लाखों रुपए में हैं. वह अज्ञात व्यक्ति कभी चिट्ठी भेजकर तो कभी मोबाइल पर फोन करके पीड़ित दिलीप कुमार पुत्र झम्मन लाल निवासी चेतननगर होद बाड़ी से 4 लाख 40 हजार रुपए मांग रहा है. पीड़ित ने बाड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
पीड़ित दिलीप कुमार ने बताया कि उसके मोबाइल पर कल्ला नाम के व्यक्ति का फोन आता है और वह कहता है कि उसने उसकी दुकान पर करीब 15 साल पहले नौकरी की थी, जिसका हिसाब नहीं हुआ है. पीड़ित दिलीप ने बताया कि वह किसी भी कल्ला नाम के व्यक्ति को नहीं जानता है. इसके बाद आरोपी कल्ला ने एक वॉयस रिकॉर्डिंग भेजी और एक चिट्ठी भी भेजी है जिसमें उसने 4 लाख 40 हजार 548 रुपये का हिसाब भेजा है. आरोपी आय दिन फोन करता है और रुपये की भी मांग करता है.
यही नहीं आरोपी दिलीप को जान से मारने की धमकी भी देता है. मामले को लेकर पीड़ित ने एक रिपोर्ट बाड़ी कोतवाली थाने में उपस्थित होकर पेश कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पीड़ित की तहरीर पर बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.