धौलपुर. जिले में चोरों के हौसले बुलंद होता जा रहे हैं. बुधवार को सैंपऊ कस्बे के सर्राफा व्यापारी के परिवार को अज्ञात बदमाशों ने बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, अब गुरुवार को अज्ञात चोर कंचनपुर थाना इलाके में एक मकान की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर 20 हजार की नगदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए. सुबह घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित परिवार को मिली तो उनके होश उड़ गए.
श्री भगवान पुत्र रमेश बघेला निवासी डोंडी का पुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, वो रात के समय घर के बाहर सो रहा था. तभी अज्ञात चोर मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर कमरों में प्रवेश कर गए और बक्से में रखी 20 हजार की नगदी के साथ सोने और चांदी के आभूषणों को लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने निजी स्तर पर चोरों के पद चिन्हों का पीछा किया तो, खेतों में बक्से और कपड़े बिखरे हुए मिले. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जपावली चौकी प्रभारी बदन सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. जिसके बाद प्रकरण में अभियोग पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.