ETV Bharat / state

चोरों ने 2000 यात्रियों की जान डाली खतरे में, रेल पटरी से चुराई पेंड्रोल क्लिप, 4 गिरफ्तार - Railway Pandrol theft case in Dholpur

धौलपुर के मनियां में चोरों ने रेल पटरी से पेंड्रोल क्लिप चुरा (theft of Railway Pandrol Clip in Dholpur) ली. इस पटरी पर रेल आने वाली थी. गैंगमैन ने पेंड्रोल चोरी की सूचना आरपीएफ पुलिस को दी और रेल को दूसरी पटरी पर डायवर्ट किया गया. इससे करीब 2000 रेल यात्रियों की जान बच गई. इस संबंध में पेंड्रोल चुराने वाले दो शातिर बदमाशों और इनकी खरीद करने वाले दो कबाड़ियों को गिरफ्तार किया गया है.

Theft of Railway Pandrol Clip in Dholpur, 4 arrested
चोरों ने 2000 यात्रियों की जान डाली खतरे में, रेल पटरी से चुराई पेंड्रोल क्लिप, 4 गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 10:25 PM IST

धौलपुर. रेलवे की आरपीएफ पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रेल पटरियों से पेंड्रोल क्लिप एवं लाइन की चोरी करने वाले दो शातिर चोर एवं माल खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया (4 arrested in rail pandrol clip theft in Dholpur) है. इनके कब्जे से रेलवे का चोरी किया गया माल बरामद किया गया है. समय रहते इस चोरी का पता चलने से करीब 2000 रेल यात्रियों की जान बच गई.

आरपीएफ थाने के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि 7 और 8 नवंबर की रात चोरों ने मनियां इलाके में तीसरी लाइन की करीब 200 मीटर पटरियों की 202 जॉइंट क्लिप (पेंड्रोल क्लिप) को निकाल स्कूटी पर सवार होकर चले गए. पटरी पर गाड़ी आने से पहले ही गैंगमैन ने पुलिस को सूचना दे दी. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के अगले दिन 8 और 9 नवंबर की रात्रि में चोरों ने एक बार फिर से धौलपुर मनियां के बीच पटरी से करीब 50 ज्वाइंट क्लिप निकाल ली. लगातार दो दिन पटरियों से क्लिप चोरी होने के बाद आरपीएफ की टीम को अगले दिन 9 और 10 नवंबर की रात को सादा वस्त्रों में पटरियों पर तैनात किया गया.

चोरों ने 2000 यात्रियों की जान डाली खतरे में

पढ़ें: बांदीकुई के पास रेल लाइन में फ्रैक्चर, की- मैन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

इसी दौरान स्कूटी पर आए दो युवक रेल की पटरी से क्लिप निकालते हुए टीम को दिख गए. लगातार तीसरी बार चोरों ने पटरी से 149 क्लिप निकाल ली. जिस पर रेलवे की टीम ने दोनों चोरों को मौके से दबोच लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम हरिओम (20) पुत्र निहाल सिंह और गजराज (20) पुत्र रामवीर बताया. जिन्हें आरपीएफ की टीम ने चोरी के सामान के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. चोरों ने चोरी के सामान को महज 1000 रुपए में कबाड़ी को बेच दिया था. जिसे एक ट्रेन के करीब 2000 यात्रियों की जान खतरे में आ गई.

पढ़ें: रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया रिक्शा, बाल-बाल बचा चालक, देखें Video

कबाड़ी को बेचा था सामान: चोरों ने पहली चोरी का सामान सागरपाड़ा स्थित सुरेश (40) पुत्र जगदीश कबाड़ी की दुकान पर बेचा था. आरपीएफ ने कबाड़ी की दुकान पर कार्रवाई कर 202 क्लिप, 1370 दूसरी क्लिप और रेल की पटरियों के टुकड़े मिले. पुलिस ने कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया. दूसरे दिन चोरी की 50 क्लिप राठौर कॉलोनी में दुकान चला रहे कबाड़ी राकेश (40) पुत्र वेदरिया को बेची थी. पुलिस ने दूसरे कबाड़ी की दुकान पर छापा मारकर चोरी गई क्लिप को बरामद कर लिया. कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: कोटाः RPF के हत्थे चढ़े लोहा चुराते चोर...दो निकले कोरोना पॉजिटिव

हो सकता था बड़ा हादसा: आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस लाइन से चोरों ने क्लिप निकाली है. उस लाइन पर पैसेंजर गाड़ियां गुजरती हैं. उन्होंने बताया कि लाइन मेन को समय पर क्लिप निकलने की सूचना मिल गई थी. जिससे तीसरी लाइन पर आने वाली गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया था. समय पर मिली सूचना की वजह से हादसा होने से टल गया.

धौलपुर. रेलवे की आरपीएफ पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रेल पटरियों से पेंड्रोल क्लिप एवं लाइन की चोरी करने वाले दो शातिर चोर एवं माल खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया (4 arrested in rail pandrol clip theft in Dholpur) है. इनके कब्जे से रेलवे का चोरी किया गया माल बरामद किया गया है. समय रहते इस चोरी का पता चलने से करीब 2000 रेल यात्रियों की जान बच गई.

आरपीएफ थाने के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि 7 और 8 नवंबर की रात चोरों ने मनियां इलाके में तीसरी लाइन की करीब 200 मीटर पटरियों की 202 जॉइंट क्लिप (पेंड्रोल क्लिप) को निकाल स्कूटी पर सवार होकर चले गए. पटरी पर गाड़ी आने से पहले ही गैंगमैन ने पुलिस को सूचना दे दी. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के अगले दिन 8 और 9 नवंबर की रात्रि में चोरों ने एक बार फिर से धौलपुर मनियां के बीच पटरी से करीब 50 ज्वाइंट क्लिप निकाल ली. लगातार दो दिन पटरियों से क्लिप चोरी होने के बाद आरपीएफ की टीम को अगले दिन 9 और 10 नवंबर की रात को सादा वस्त्रों में पटरियों पर तैनात किया गया.

चोरों ने 2000 यात्रियों की जान डाली खतरे में

पढ़ें: बांदीकुई के पास रेल लाइन में फ्रैक्चर, की- मैन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

इसी दौरान स्कूटी पर आए दो युवक रेल की पटरी से क्लिप निकालते हुए टीम को दिख गए. लगातार तीसरी बार चोरों ने पटरी से 149 क्लिप निकाल ली. जिस पर रेलवे की टीम ने दोनों चोरों को मौके से दबोच लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम हरिओम (20) पुत्र निहाल सिंह और गजराज (20) पुत्र रामवीर बताया. जिन्हें आरपीएफ की टीम ने चोरी के सामान के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. चोरों ने चोरी के सामान को महज 1000 रुपए में कबाड़ी को बेच दिया था. जिसे एक ट्रेन के करीब 2000 यात्रियों की जान खतरे में आ गई.

पढ़ें: रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया रिक्शा, बाल-बाल बचा चालक, देखें Video

कबाड़ी को बेचा था सामान: चोरों ने पहली चोरी का सामान सागरपाड़ा स्थित सुरेश (40) पुत्र जगदीश कबाड़ी की दुकान पर बेचा था. आरपीएफ ने कबाड़ी की दुकान पर कार्रवाई कर 202 क्लिप, 1370 दूसरी क्लिप और रेल की पटरियों के टुकड़े मिले. पुलिस ने कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया. दूसरे दिन चोरी की 50 क्लिप राठौर कॉलोनी में दुकान चला रहे कबाड़ी राकेश (40) पुत्र वेदरिया को बेची थी. पुलिस ने दूसरे कबाड़ी की दुकान पर छापा मारकर चोरी गई क्लिप को बरामद कर लिया. कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: कोटाः RPF के हत्थे चढ़े लोहा चुराते चोर...दो निकले कोरोना पॉजिटिव

हो सकता था बड़ा हादसा: आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस लाइन से चोरों ने क्लिप निकाली है. उस लाइन पर पैसेंजर गाड़ियां गुजरती हैं. उन्होंने बताया कि लाइन मेन को समय पर क्लिप निकलने की सूचना मिल गई थी. जिससे तीसरी लाइन पर आने वाली गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया था. समय पर मिली सूचना की वजह से हादसा होने से टल गया.

Last Updated : Nov 11, 2022, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.