धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के नारायण कॉलोनी में शनिवार को दो रिश्तेदारों के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसमें बीच-बचाव करा रहे तीसरे रिश्तेदार के परिवार पर एक पक्ष के रिश्तेदारों ने पथराव और फायरिंग कर दी. पथराव और फायरिंग से कॉलोनी में दहशत फैल गई. साथ ही जिस परिवार पर फायरिंग की उन लोगों ने घर से भाग कर अपनी जान बचाई.
पढ़ेंः बहरोड़ थाना मामला: नक्सलियों की तरह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस के मुताबिक शनिवार को दो रिश्तेदारों के बीच उपजे विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने राजीनामा करा रहे तीसरे रिश्तेदार के यहां पथराव और फायरिंग कर दी. अचानक घर पर हुई फायरिंग और पत्थराव के बाद घर में मौजूद सभी लोग छिप गए. पथराव और फायरिंग की सूचना पीडि़त परिजनों ने सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को जमीन पर पड़े दो चले हुए खाली कारतूस पड़े मिले.
पढ़ेंः जयपुर में दो बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग के बाद कार लूट कर भाग निकला शंकर गुर्जर
जानकारी के मुताबिक नारायण कॉलोनी में रहने वाले भूरा रावत के दो रिश्तेदारों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें भूरा और उसके परिजन राजीनामा के लिए गए थे. लेकिन, यह बात बीलपुर निवासी उनके रिश्तेदारों को खटक गई. वो थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर में सवार होकर भूरा के घर पहुंचे और आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पथराव और फायरिंग कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कराई. फिलहाल पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने में किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है.