धौलपुर. चक्रवाती तूफान तौकते का असर अब राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. जहां धौलपुर जिले में सुबह से ही बूंदा-बांदी के साथ तेज बारिश तो कभी रिमझिम का असर देखा जा रहा है. वहीं इस साइक्लोन को लेकर जिला प्रशासन ने संपूर्ण जिले भर में अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सचेत रहने की नसीहत दी है.
इसके अलावा आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ और ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच और पटवारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. मामले में एसडीएम रामकिशोर मीणा ने बताया कि चक्रवाती तूफान तौकते की मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है. इस चक्रवाती तूफान को लेकर जिलेभर में कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने अलर्ट जारी किया है. मंगलवार सुबह से ही जिले में मौसम का मिजाज बदल गया. हालांकि आंधी- तूफान जैसी संभावना अभी तक नहीं बनी है. लेकिन तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश का होना जारी है.
पढ़ें: राजस्थान में तौकते तूफान : कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर, रेड अलर्ट जारी
जानकारी अनुसार तूफान का असर राजस्थान के जयपुर, अजमेर, उदयपुर ,जोधपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में देखा गया है. जिसका असर धौलपुर जिले में सुबह से देखा जा रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को एडवाइजरी जारी कर सावधान रहने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि तूफान की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है.
ऐसे में समाज के लोग छप्परपोश मकान, टीन सेड, पुरानी जर्जर इमारते, पुराने पेड़, पुरानी हवेलियों से दूरी बनाए रखे. उसके साथ ही वाहन चालक मौसम के मिजाज को देखकर ही सफर करें. इसके अलावा उन्होंने बताया कि 18 और 19 अप्रैल को मौसम कभी भी करवट बदल सकता है. लिहाजा लोग एडवाइजरी की पालना करते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहे.