धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव पूठपुरा के दो दर्जन से अधिक महिला और पुरुषों ने डकैतों की धमकी से परेशान होकर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा है. कलक्टर को दिए गए ज्ञापन के मध्य से ग्रामीणों ने गांव में सुरक्षा की मांग की है. डकैतों की ओर से ग्रामीणों से रंगदारी मांगने की धमकी दी जा रही है. डकैतों के आतंक से ग्रामीणों में भय के साए छाए हुए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव पूठ पुरा में पिछले 15 दिन पहले आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद डकैतों के दल गांव में आया था. जिन्होंने गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. खेतों पर फसल की रखबाली कर रहे किसानों से डकैतों ने एक-एक लाख रुपए मांगे. वहीं ग्रामीण महिलाओं ने बताया की गांव में डकेत कभी भी पहुंच जाते है. जिससे महिला और बच्चों में भारी भय व्याप्त है. बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है.
यह भी पढ़ें- धौलपुरः आम रास्ते पर ग्रामीणों को नहीं जाने दे रहे दबंग, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप लगाई गुहार
डकैतों ने गांव के खेतों पर लगे ट्यूबेल आदि के पाइप लाइन को भी काट दिया है.डकैतों की ओर से ग्रामीणों को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिससे अधिकांश ग्रामीण घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया समस्या को लेकर स्थानीय सदर थाना पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है, लेकिन पुलिस ने डकैतों को पकड़ने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. इसके बाद 24 से अधिक ग्रामीण महिला और पुरुषों ने सोमवार को जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन दिया है.