धौलपुर. जिले में पिछले 2 दिनों से तापमान में लगातार इजाफा होने से लोग बेहाल हैं. पिछले 2 दिनों से लगातार पड़ रही तेज धूप के कारण यहां का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. इससे शहर की सड़कों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा पसर गया है.
जिले में सुबह से ही आसमान से बरसती आग के कारण अधिकांश लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. घरों में ही लोग शीतल पेय पदार्थों का सहारा लेकर खुद को भीषण गर्मी से बचा रहे हैं. आमजन के साथ पशु-पक्षी और वन्यजीवों का भी जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने सभी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. बाजारों में अधिकांश दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर की सड़कों और बाजारों में दिन के वक्त लोगों की आवाजाही बेहद कम हो गई है.
पढ़ें: राहत की खबरः परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश...अब इस तारीख तक मान्य होंगे एक्सपायर ड्राइविंग लाइसेंस
इस दौरान विद्युत विभाग की अघोषित कटौती के कारण लोगों को और अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा 3-4 घंटे तक विद्युत सप्लाई बाधित की जा रही है. चिलचिलाती धूप के कारण लोग अधिकांश घरों में कैद हैं.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिले का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि आने वाल कुछ दिनों के दौरान तापमान में और अधिक इजाफा हो सकता है.