धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के रूपसपुर गांव में रविवार रात को एक व्यक्ति अपने ही कमरे में अर्धनग्न अवस्था में अचेत (Death of Man in Dholpur in His house) मिला. परिजन उसे बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर कंचनपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया.
परिजनों के अनुसार रूपसपुर गांव निवासी 38 वर्षीय हरी सिंह कुशवाह पुत्र रामदयाल रविवार रात को अपने कमरे में सो (Man Found Dead in House in Dholpur) रहा था. तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. युवक की पत्नी के चिल्लाने की आवाज पर जब परिजन कमरे में पहुंचे तो वह अर्द्धनग्न अवस्था में अचेत मिला. काफी प्रयास के बाद भी जब युवक को होश नहीं आया तो परिजन उसे लेकर बाड़ी उप जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर कंचनपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. जांच अधिकारी एएसआई बल्केश्वर दत्त तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जा सकेगा. फिलहाल पूछताछ की जा रही है. वहीं परिजनों ने बताया कि हरीसिंह ट्रैक्टर चालक था. उसके चार बच्चे हैं और वह किसी प्रकार से कोई बीमारी से ग्रसित नहीं था.