ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः धौलपुर में 27 अगस्त को मतदान

27 अगस्त होने वाले छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां धौलपुर जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हो गई है. जिसको लेकर दोनों छात्र संगठन अब छात्र एवं छात्राओं के घर पर दस्तक दे रहे है. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होने जा रहे छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और महासचिव के पदो के लिए एनएसयूआई और एबीवीपी के प्रत्याशी आमने सामने है.

Security tightened for student union election in Dhaulpur, Student Union elections in Dholpur, धौलपुर में छात्रसंघ चुनाव
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 8:23 PM IST

धौलपुर. जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना सन 1961 में हुई थी. सन 1985 में स्नातकोत्तर हुआ और इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषय में पीजी कक्षाए शुरू हुई.

धौलपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुरक्षा हुई कड़ी
जिले का एक मात्र महाविद्यालय होने के बावजूद कॉलेज में सभी विज्ञान वर्ग सहित अन्य विषयों की पीजी कक्षाएं न होने पर जिले के विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश के आगरा एवं मध्य प्रदेश के मुरैना व ग्वालियर में शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. स्नातक की कक्षाओ में भी कम सीटें होने पर विद्यार्थियों को निजी कॉलेज में शरण लेनी पड़ती है. कॉलेज में कैंटीन तो है पर केवल नाम की ,कॉलेज में अधिकांश विषयों के लैक्चरार के पद रिक्त चल रहे है. जिससे छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है.

पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019ः ABVP-NSUI के प्रत्याशियों ने किए नामांकन

बता दें कि यह वही कॉलेज है जिसमे धौलपुर की महारानी एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सन 1974-75 में छात्र संघ की शपथ ग्रहण की थी.

चुनाव मैदान में प्रत्याशी निम्न है

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी

  • अध्यक्ष-नितिन कुशवाह
  • उपाध्यक्ष- संदीप पहाड़िया
  • महासचिव-अवदेश शर्मा
  • संयुक्त सचिव-निशा कुमारी

एनएसयूआई के प्रत्याशी

  • अध्यक्ष-बृजकिशोर कुशवाहा
  • उपाध्यक्ष-गिरजेश मीना
  • महासचिव-प्रियंका गौतम
  • संयुक्त सचिव-दीपक शर्मा

धौलपुर. जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना सन 1961 में हुई थी. सन 1985 में स्नातकोत्तर हुआ और इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषय में पीजी कक्षाए शुरू हुई.

धौलपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुरक्षा हुई कड़ी
जिले का एक मात्र महाविद्यालय होने के बावजूद कॉलेज में सभी विज्ञान वर्ग सहित अन्य विषयों की पीजी कक्षाएं न होने पर जिले के विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश के आगरा एवं मध्य प्रदेश के मुरैना व ग्वालियर में शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. स्नातक की कक्षाओ में भी कम सीटें होने पर विद्यार्थियों को निजी कॉलेज में शरण लेनी पड़ती है. कॉलेज में कैंटीन तो है पर केवल नाम की ,कॉलेज में अधिकांश विषयों के लैक्चरार के पद रिक्त चल रहे है. जिससे छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है.

पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019ः ABVP-NSUI के प्रत्याशियों ने किए नामांकन

बता दें कि यह वही कॉलेज है जिसमे धौलपुर की महारानी एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सन 1974-75 में छात्र संघ की शपथ ग्रहण की थी.

चुनाव मैदान में प्रत्याशी निम्न है

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी

  • अध्यक्ष-नितिन कुशवाह
  • उपाध्यक्ष- संदीप पहाड़िया
  • महासचिव-अवदेश शर्मा
  • संयुक्त सचिव-निशा कुमारी

एनएसयूआई के प्रत्याशी

  • अध्यक्ष-बृजकिशोर कुशवाहा
  • उपाध्यक्ष-गिरजेश मीना
  • महासचिव-प्रियंका गौतम
  • संयुक्त सचिव-दीपक शर्मा
Intro:27 अगस्त होने वाले छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां धौलपुर जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धौलपुर में शुरू गयी है जिसको लेकर दोनों छात्र संगठन अब छात्र एवं छात्राओं के घर पर दस्तक दे रहे हैं.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होने जा रहे छात्रसंघ अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,संयुक्त सचिव और महासचिव के पदो के लिए एनएसयूआई और एवीबीपी के प्रत्याशी आमने सामने है.पहले की तरह महाविद्यालय में सुरक्षा और पीने के पानी की समस्या को खत्म करने के बायदे और कॉलेज में रिक्त चल रहे व्याख्याताओ के पदों साथ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशीयो ने मैदान में अपनी ताल ठोंक दी है.धौलपुर जिले में राजकीय कन्या महाविद्यालय सहित पांच कॉलेज में भी चुनाव होंगे।




Body:हम आपको बताते है की पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना सन 1961 में हुई थी.महाविद्यालय तिवारी बाग़ स्थित स्टेट समय के भवन में वर्तमान में चल रहा हैं.सन 1985 में स्नातकोत्तर हुआ और इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषय में पीजी कक्षाए शुरू हुई.जिले का एक मात्र महाविद्यालय होने के बावजूद कॉलेज में सभी विज्ञान वर्ग सहित अन्य विषयो की पीजी कक्षाएं न होने पर जिले के विद्यार्थियों को नजदीक उत्तर प्रदेश के आगरा एवं मध्य प्रदेश के मुरैना व ग्वालियर में शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर होना पड़ता हैं.स्नातक की कक्षाओ में भी कम सीटें होने पर विद्यार्थियों को निजी कॉलेज में शरण लेनी पड़ती हैं.कॉलेज में कैंटीन तो है पर केवल नाम की,पेयजल सहित अन्य सुविधाओ का अभाव हैं.कॉलेज में अधिकांश विषयो के लैक्चरारो के पद रिक्त चल रहे हैं.जिससे छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही हैं.
हम आपको बता दें कि यह वह कॉलेज हैं जिसमे धौलपुर की महारानी एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सन 1974-75 में छात्र संघ की शपथ ग्रहण की शपथ दिलाई थी.उस समय पुराना शहर की मिश्रा गली के सुन्दर लाल मिश्रा अध्यक्ष एवं अशोक मिश्रा उपाध्यक्ष थे.इस कॉलेज से वसुंधरा राजे को काफी लगाव था लेकिन फिर इस कॉलेज का विकास नहीं हुआ.


चुनाव मैदान में प्रत्याशी निम्न है-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी
अध्यक्ष-नितिन कुशवाह
उपाध्यक्ष- संदीप पहाड़िया 
महासचिव-अवदेश शर्मा 
संयुक्त सचिव-निशा कुमारी 

एनएसयूआई के प्रत्याशी
अध्यक्ष-बृजकिशोर कुशवाहा 
उपाध्यक्ष-गिरजेश मीना
महासचिव-प्रियंका गौतम
संयुक्त सचिव-दीपक शर्मा 

अध्यक्ष पदों की सूची-
2010-जयवीर पोषवाल,एनएसयूआई 
2011-पूरन सिंह,एनएसयूआई 
2012-संदीप कंषाना,एनएसयूआई 
2013-आशीष भदौरिया,(राजपा)
2014-पवन कंषाना,एनएसयूआई 
2015-कृष्णकुमार,एबीवीपी 
2016-राजकुमारी,निर्दलीय 
2017-अभिनव सिंह,एबीवीपी 
2018- हरगोविंद बघेल,एबीवीपी
डीटेल्स-
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धौलपुर में वोटर्स-3326 हैं.
वर्तमान में छात्रसंघ अध्यक्ष हरगोविंद बघेल-एबीवीपी 
वर्तमान छात्र संघ द्वारा कॉलेज में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए और शिक्षा एवं सुविधाओ के हालात जस के तस रहे.मौजूदा प्रतिनिधियों ने ऐसा कोई भी कॉलेज में कार्य नहीं किया जिसे छात्र याद रखे.
छात्र संगठनों के मुद्दे-
कॉलेज का विकास 
कैंटीन एवं पेयजल सहित अन्य सुविधाये 
पीजी विषय की सभी कक्षाये
स्नातक की सभी संकायों में सीटें बढ़ाई जाए
कॉलेज जाने का रोड सही हो.
कॉलेज में पार्को का विकास हो 
कॉलेज में पुलिस चौकी की स्थापना
स्टेडियम निर्माण 
खेल गतिविधियां सहित विज्ञान वर्ग की आधुनिक प्रयोगशालाएं।





Conclusion:27 अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है. भारी तादाद में जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज में पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
Byte - बीके कुलश्रेष्ठ,प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय
Report
Neeraj Sharma
Dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.