धौलपुर. जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना सन 1961 में हुई थी. सन 1985 में स्नातकोत्तर हुआ और इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषय में पीजी कक्षाए शुरू हुई.
पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019ः ABVP-NSUI के प्रत्याशियों ने किए नामांकन
बता दें कि यह वही कॉलेज है जिसमे धौलपुर की महारानी एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सन 1974-75 में छात्र संघ की शपथ ग्रहण की थी.
चुनाव मैदान में प्रत्याशी निम्न है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी
- अध्यक्ष-नितिन कुशवाह
- उपाध्यक्ष- संदीप पहाड़िया
- महासचिव-अवदेश शर्मा
- संयुक्त सचिव-निशा कुमारी
एनएसयूआई के प्रत्याशी
- अध्यक्ष-बृजकिशोर कुशवाहा
- उपाध्यक्ष-गिरजेश मीना
- महासचिव-प्रियंका गौतम
- संयुक्त सचिव-दीपक शर्मा