धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के सागरपारा के पास विवादित जमीन पर एक समाज के लोग बाउंड्री वॉल का निर्माण करा रहे थे. इसको लेकर समाज विशेष के लोगों में आक्रोश भड़क गया. समाज विशेष के लोग और दूसरे पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से पथराव और फायरिंग भी हो गई. मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि दोनों तरफ से हुए झगड़े में किसी भी पक्ष का कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.
मामले की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रभान चौधरी और एसडीएम धीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों के लोगों ने जमीन के ऊपर अपना-अपना हक प्रशासन के सामने रख दिया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाइश कर जमीन के स्वामित्व के आवश्यक दस्तावेज मांगे हैं. एसडीएम ने बताया समाज विशेष और एक अन्य समाज के लोगों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसे समझाइश कर शांत करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: दबंग ने शराब के नशे में युवक को बेरहमी से पीटा, जांच में जुटी पुलिस
समाज विशेष के लोगों की विवादित जमीन पड़ी हुई है, जिस जमीन पर एक समाज के लोग बाउंड्री वॉल का निर्माण करा रहे थे. इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. फिलहाल, मामले को पूरी तरह से शांत करा दिया है. जमीन के स्वामित्व को लेकर दोनों पक्षों से आवश्यक दस्तावेज मांगे गए. उसके बाद प्रशासन द्वारा निर्णय लिया जाएगा. पुलिस और प्रशासन ने दोनों पक्षों को पाबंद कर निर्माण कार्य को बंद करा दिया है. पुलिस को निगरानी रखने के विशेष दिशा-निर्देश दिए गए.