ETV Bharat / state

धौलपुर: दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग, 2 घायल...4 गिरफ्तार - Dholpur News

धौलपुर में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच पथराव, मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना में 2 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Firing between two sides in Dholpur,  stone pelting in dholpur
दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 10:54 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर कस्बे में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. साथ ही दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग भी की गई. कहार पाड़ा में हुई इस घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं. घटना के दौरान पूरे मोहल्ले में भगदड़ की स्थिति दिखाई दी. घटना की सूचना पर बाड़ी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- विद्युत विभाग की सतर्कता टीम पर हमला, कर्मचारी से मारपीट...पथराव में गाड़ी के शीशे टूटे

जानकारी के अनुसार शहर की कहार गली मलक पाड़ा रोड पर नाले के पास दोपहर में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों पक्ष एक ही मोहल्ला चंगवारिया पाड़ा बाड़ी के निवासी हैं और किसी पुरानी रंजिश के चलते आमने-सामने हो गए.

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ और फायरिंग की गई. इस दौरान एक पक्ष के दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल ही परिजनों ने बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. लेकिन दोनों युवकों की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड के लिए रेफर कर दिया.

सूचना मिलने पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाने में तहरीर रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, पत्थरबाजी की घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वहीं, झगड़े और मारपीट की घटना के मामले की जानकारी देने से जांच अधिकारी बचते रहे.

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर कस्बे में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. साथ ही दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग भी की गई. कहार पाड़ा में हुई इस घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं. घटना के दौरान पूरे मोहल्ले में भगदड़ की स्थिति दिखाई दी. घटना की सूचना पर बाड़ी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- विद्युत विभाग की सतर्कता टीम पर हमला, कर्मचारी से मारपीट...पथराव में गाड़ी के शीशे टूटे

जानकारी के अनुसार शहर की कहार गली मलक पाड़ा रोड पर नाले के पास दोपहर में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों पक्ष एक ही मोहल्ला चंगवारिया पाड़ा बाड़ी के निवासी हैं और किसी पुरानी रंजिश के चलते आमने-सामने हो गए.

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ और फायरिंग की गई. इस दौरान एक पक्ष के दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल ही परिजनों ने बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. लेकिन दोनों युवकों की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड के लिए रेफर कर दिया.

सूचना मिलने पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाने में तहरीर रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, पत्थरबाजी की घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वहीं, झगड़े और मारपीट की घटना के मामले की जानकारी देने से जांच अधिकारी बचते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.