ETV Bharat / state

सचिन पायलट घर का मामला, सुलझा लेंगे लेकिन भाजपा में चल रहा महायुद्ध: भजन लाल जाटव

राज्य मंत्री भजन लाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) बुधवार को धौलपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा में महायुद्ध चल रहा है. साथ ही उन्होंने राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी घमासान (Political Crisis in Rajasthan) को लेकर कहा कि यह घर का मामला है, घर में ही सुलझा लेंगे.

Bhajan Lal Jatav, Dholpur News
जाटव ने भाजपा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 5:34 PM IST

धौलपुर. जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की. साथ ही कलेक्टर और एसपी से कानून व्यवस्था व विकास कार्यों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद जाटव ने प्रेस वार्ता कर भाजपा (BJP) पर निशाना साधा.

पढ़ें- संघ और भाजपा में भ्रष्टाचार हावी, RSS के क्षेत्रीय प्रचारक को गिरफ्तार करे सरकार: डोटासरा

घर का मामला है, सुलझा लेंगे

वहीं, मंत्री भजन लाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) ने राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी घमासान (Political Crisis in Rajasthan) पर कहा कि यह घर का मामला है, घर में सुलझा लेंगे. जाटव ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) अपने स्तर पर इस मामले को सुलझा लेंगे. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) कांग्रेस से बाहर नहीं हैं.

जाटव ने भाजपा पर साधा निशाना

'भाजपा कई गुटों में बंट चुकी है'

जाटव ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में नेताओं को नोटिस दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की ओर से ऐसे बयान आ रहे हैं कि भाजपा है तो वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) है और वसुंधरा है तो भाजपा है. लेकिन, सच्चाई यह है कि भाजपा कई गुटों में बंट चुकी है और भाजपा में महायुद्ध चल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर एक-दूसरे की खींचतान कर महायुद्ध चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता भ्रष्ट लोगों को बचा रही है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.

पढ़ें- RSS प्रचारक निंबाराम के खिलाफ मामला दर्ज करने पर भड़की भाजपा, गहलोत सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप

कोरोना के हालातों का लिया जायजा

राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के हालातों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग बेहतर प्रबंधन कर रहा है. कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है, इसको लेकर लोगों को अभी से सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में सबसे अधिक खतरा बच्चों के लिए माना जा रहा है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने और कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) की पालना करने की अपील की.

वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांति नहीं फैलाने की अपील

मंत्री ने कहा कि कोई भी वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर किसी भी तरह की कोई भ्रांति नहीं फैलाएं और न ही पालें. वैक्सीन लगवाने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की. साथ ही उन्होंने भारत सरकार से राजस्थान को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की.

धौलपुर. जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की. साथ ही कलेक्टर और एसपी से कानून व्यवस्था व विकास कार्यों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद जाटव ने प्रेस वार्ता कर भाजपा (BJP) पर निशाना साधा.

पढ़ें- संघ और भाजपा में भ्रष्टाचार हावी, RSS के क्षेत्रीय प्रचारक को गिरफ्तार करे सरकार: डोटासरा

घर का मामला है, सुलझा लेंगे

वहीं, मंत्री भजन लाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) ने राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी घमासान (Political Crisis in Rajasthan) पर कहा कि यह घर का मामला है, घर में सुलझा लेंगे. जाटव ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) अपने स्तर पर इस मामले को सुलझा लेंगे. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) कांग्रेस से बाहर नहीं हैं.

जाटव ने भाजपा पर साधा निशाना

'भाजपा कई गुटों में बंट चुकी है'

जाटव ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में नेताओं को नोटिस दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की ओर से ऐसे बयान आ रहे हैं कि भाजपा है तो वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) है और वसुंधरा है तो भाजपा है. लेकिन, सच्चाई यह है कि भाजपा कई गुटों में बंट चुकी है और भाजपा में महायुद्ध चल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर एक-दूसरे की खींचतान कर महायुद्ध चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता भ्रष्ट लोगों को बचा रही है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.

पढ़ें- RSS प्रचारक निंबाराम के खिलाफ मामला दर्ज करने पर भड़की भाजपा, गहलोत सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप

कोरोना के हालातों का लिया जायजा

राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के हालातों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग बेहतर प्रबंधन कर रहा है. कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है, इसको लेकर लोगों को अभी से सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में सबसे अधिक खतरा बच्चों के लिए माना जा रहा है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने और कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) की पालना करने की अपील की.

वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांति नहीं फैलाने की अपील

मंत्री ने कहा कि कोई भी वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर किसी भी तरह की कोई भ्रांति नहीं फैलाएं और न ही पालें. वैक्सीन लगवाने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की. साथ ही उन्होंने भारत सरकार से राजस्थान को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.