धौलपुर. जिला राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार को घातक बीमारी एवं हार्ट पेशेंट के लिए 10 बेड के कार्डियक आईसीयू का शुभारंभ हुआ है. राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत के साथ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर के नेतृत्व में कार्डियक आईसीयू को से शुरू किया गया है. कार्डियक आईसीयू में घातक एवं हार्ट पेशेंट के लिए बेहतरीन एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जिन सुविधाओं का राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को लाभ दिया जाएगा. हार्ट पेशेंट गंभीर अवस्था में अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिला अस्पताल में सघन उपचार किया जाएगा.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह ने बताया राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मंगलवार को जिला अस्पताल में कार्डियक आईसीयू का शुभारंभ हुआ है. 10 बेड के कार्डयक आईसीयू के अंदर आधुनिक एवं सुसज्जित व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई हैं. आईसीयू के अंदर 10 बेड मरीजों के लिए निर्धारित किए गए हैं. प्रत्येक बेड पर कार्डियक मॉनिटर लगाया गया है. उसके साथ 5 वेंटिलेटर भी कार्डियक आईसीयू के अंदर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरा आईसीयू सेंट्रल ऑक्सीजन से लैस किया गया है. कार्डियक आईसीयू के अंदर विशेष तौर पर हार्ड पेशेंट के लिए सुविधाएं दी गई हैं. विशेष इंजेक्शन थेरेपी की भी व्यवस्था मरीजों को मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें- बजट सत्र के आठवें दिन अविस्मरणीय लम्हों की साक्षी बनी राज्य सभा, कार्यवाही कल तक स्थगित
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बेशकीमती मशीन जिला अस्पताल को उपलब्ध कराई है. हार्ट पेशेंट को उपचार के लिए दूरदराज नहीं भटकना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि उसके साथ ही अन्य घातक बीमारियों की भी व्यवस्थाएं की गई हैं. मंगलवार को कार्डियक आईसीयू को ओपन कर दिया गया है. इसमें आमजन मरीजों को निशुल्क व्यवस्थाएं प्रदान की जाएंगी. आईसीयू का उद्घाटन राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं एसपी केसर सिंह शेखावत ने फीता काटकर किया है. इस अवसर पर विधायक रोहित बोहरा ने कहा राजस्थान सरकार शुरू से ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में गंभीर रही है. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना में पूरे देश में अलग पहचान बनाई है. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को लेकर राजस्थान सरकार पूरी तरह से गंभीर है.