धौलपुर. जिले में महामारी के कारण आमजन गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए अब भामाशाह और समाजसेवी संस्था सामने आ रही है. इनके तरफ से समाज के जरूरतमंद और अभावग्रस्त लोगों को रसद सामग्री और अन्य वस्तु भेंट की जा रही है. लॉकडाउन के कारण लोगों के कामकाज ठप है. ऐसे में रोजाना मजदूरी कर कमाने खाने वाले लोगों के लिए मुसीबत देखी जा रही है. लेकिन शहर के भामाशाह और सामाजिक संस्था ने अब मदद का बीड़ा उठाया है.
जिला प्रशासन द्वारा एनएफएसए के लाभार्थियों को ड्राई किट्स का वितरण करवाये जाने के लिये सर्वे करवाया गया है. समाज सेवी और एनजीओ गरीब लोगों की मदद को आगे आ रहे है. इसी क्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान को ड्राई किट्स एवं मास्क सेनेटाइजर का वितरण करने के लिए आमंत्रित किया गया.
ये भी पढ़ें: Ground Report : जयपुर के SMS अस्पताल के बाहर 'लापरवाही का संक्रमण'...बायो मेडिकल वेस्ट का लगा ढेर
उन्होंने किटों का वितरण करने के लिए मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद गरीब परिवारों को राहत सामग्री के वितरण के संबंध में चर्चा की. उन्होंने बताया कि देवेन्द्र एस मंगलामुखी देविका जो एक ट्रांसजेंडर समाजसेवी है. उनके द्वारा इस कोरोनाकाल में पूर्व में भी कई गरीब लोगों के परिवार को ड्राई राशन उपलब्ध करवाया गया है.
गूंज फाउंडेशन के जरिए 200 से अधिक ट्रांसजेंडरों, सेक्सवर्कर, विधवा महिलाओं, दिव्यांग लोगों को सूखा राशन बांटा गया. मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने स्वंय अपने हाथों से राशन किट और मास्क का वितरण किया और आवश्यक दूरी की पालना सहित सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की.