ETV Bharat / state

यूपी से एमपी में हथियार सप्लाई करने जा रहा तस्कर धौलपुर में गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद - धौलपुर समाचार

धौलपुर जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए कारतूसों की सप्लाई करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पिस्टल औ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Rajasthan Crime News, धौलपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार
धौलपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 1:40 PM IST

धौलपुर. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए कारतूसों की सप्लाई करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कारतूस सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन धौलपुर शहर के बस स्टैंड पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

धौलपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार

प्रशिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार ने बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रोडवेज बस स्टैंड पर एक आरोपी हथियार और कारतूस ले जाने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: अपनी ही पार्टी के विधायक गोविंद मेघवाल से कड़वाहट के सवाल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डूडी का जवाब

उन्होंने बताया आरोपी 35 वर्षीय लाल सिंह पुत्र राजाराम निवासी भर्रा का पुरा थाना इलाके चिंदोनी जिला मुरैना मध्यप्रदेश को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी आगरा की तरफ से आ रही बस से उतर कर मध्य प्रदेश की बस में सवार होने की फिराक में था. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल के जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है. फिलहाल, आरोपी से कारतूस सप्लाई के ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया है. वहीं, पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

धौलपुर. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए कारतूसों की सप्लाई करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कारतूस सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन धौलपुर शहर के बस स्टैंड पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

धौलपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार

प्रशिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार ने बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रोडवेज बस स्टैंड पर एक आरोपी हथियार और कारतूस ले जाने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: अपनी ही पार्टी के विधायक गोविंद मेघवाल से कड़वाहट के सवाल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डूडी का जवाब

उन्होंने बताया आरोपी 35 वर्षीय लाल सिंह पुत्र राजाराम निवासी भर्रा का पुरा थाना इलाके चिंदोनी जिला मुरैना मध्यप्रदेश को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी आगरा की तरफ से आ रही बस से उतर कर मध्य प्रदेश की बस में सवार होने की फिराक में था. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल के जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है. फिलहाल, आरोपी से कारतूस सप्लाई के ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया है. वहीं, पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.