ETV Bharat / state

धौलपुर: शीतला माता के मंदिरों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, महिलाओं ने बसोड़े का लगाया भोग

धौलपुर में शुक्रवार को सुबह से ही शीतला माता के मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. इस अवसर पर महिलाओं ने उपवास रखकर शीतला माता के मंदिरों पर बासोड़ा अर्थात बासी पकबान एवं व्यजंनों से भोग लगाकर पूजा अर्चना की.

Worship of Mother Sheetla,  Worship of Sheetla Mata in Dhaulpur
शीतला माता के मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:21 PM IST

धौलपुर. जिलेभर में शुक्रवार को शीतला माता के मंदिरों पर महिलाओं ने पूजा अर्चना की. सप्तमी के अवसर पर महिलाओं ने पूजा अर्चना करने के लिए पकवान एवं व्यंजन बनाए थे. जिन पकवानों का दूसरे दिन अष्टमी को शीतला माता की पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया. सुबह से ही मंदिरों पर महिला एवं युवतियों की भारी भीड़ देखी गई.

शीतला माता के मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु

पौराणिक मान्यता के मुताबिक सनातन धर्म में होलिका दहन के बाद चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को शीतला माता की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन शीतला माता को बासी भोजन कराया जाता है. जिसे बसोड़ा के नाम से जाना जाता है. ठंडा भोजन करने के बाद माता शांत होती है. शीतला माता की पूजा अर्चना के बाद परिवार के सभी सदस्य बासी एवं ठंडा भोजन ग्रहण करते हैं.

पढ़ें- पाली: दसवीं पास फर्जी IPS बन कर रहा था लोगों के साथ ठगी, पुलिस ने दबोचा

संपूर्ण भारत वर्ष में शीतला अष्टमी त्योहार बसोड़ा के नाम से विख्यात है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक शीतला माता की पूजा के दिन घर में चूल्हा नहीं जलाया जाता है. माता की पूजा करने से पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने की प्रेरणा मिलती है. शीतला माता भक्तों एवं श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना से प्रसन्न होकर शीतल जनित रोग दूर करती है. शीतला माता के आशीर्वाद से दाह ज्वर, पीत ज्वर, चेचक, दुर्गंध युक्त फोड़े, नेत्र विकार आदि रोग अपने आप दूर हो जाते है.

प्रतापगढ़ में कोरोना के मद्देनजर मंदिर बंद

शीतला सप्तमी के अवसर पर किला परिसर स्थित शीतला माता के मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के लिए पहुंंचते हैं. लेकिन इस साल कोरोना के फैलने के डर से जिला प्रशासन ने आयोजनों पर रोक लगा दी है.

जिला मजिस्ट्रेट अनुपमा जोरवाल ने आदेश जारी कर बताया कि शीतला सप्तमी के अवसर पर मंदिर में होने वाली पूजा अर्चना के आयोजन पर रोक लगाई जा रही है. इसके लिए मंदिर प्रशासन को निर्देशित किया जाता है कि 2 और 3 अप्रैल को मंदिर बंद रखा जाए. साथ ही आमजन से भी अपील की जाती है कि शीतला माता की पूजा संबंधी समस्त आयोजन घर पर ही संपन्न करे.

उन्होंने जारी आदेश में बताया कि आदेश की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 186 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि हर साल शीतला सप्तमी पर शीतला माता मंदिर पर मेले का भी आयोजन होता है. मंदिर बंद की सूचना के बाद भी श्रद्धालु आस्था के चलते मंदिर की चौखट पर पहुंचकर जल चढ़ाते हुए नजर आए. वही मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर पर ताले जड़े रहे.

धौलपुर. जिलेभर में शुक्रवार को शीतला माता के मंदिरों पर महिलाओं ने पूजा अर्चना की. सप्तमी के अवसर पर महिलाओं ने पूजा अर्चना करने के लिए पकवान एवं व्यंजन बनाए थे. जिन पकवानों का दूसरे दिन अष्टमी को शीतला माता की पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया. सुबह से ही मंदिरों पर महिला एवं युवतियों की भारी भीड़ देखी गई.

शीतला माता के मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु

पौराणिक मान्यता के मुताबिक सनातन धर्म में होलिका दहन के बाद चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को शीतला माता की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन शीतला माता को बासी भोजन कराया जाता है. जिसे बसोड़ा के नाम से जाना जाता है. ठंडा भोजन करने के बाद माता शांत होती है. शीतला माता की पूजा अर्चना के बाद परिवार के सभी सदस्य बासी एवं ठंडा भोजन ग्रहण करते हैं.

पढ़ें- पाली: दसवीं पास फर्जी IPS बन कर रहा था लोगों के साथ ठगी, पुलिस ने दबोचा

संपूर्ण भारत वर्ष में शीतला अष्टमी त्योहार बसोड़ा के नाम से विख्यात है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक शीतला माता की पूजा के दिन घर में चूल्हा नहीं जलाया जाता है. माता की पूजा करने से पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने की प्रेरणा मिलती है. शीतला माता भक्तों एवं श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना से प्रसन्न होकर शीतल जनित रोग दूर करती है. शीतला माता के आशीर्वाद से दाह ज्वर, पीत ज्वर, चेचक, दुर्गंध युक्त फोड़े, नेत्र विकार आदि रोग अपने आप दूर हो जाते है.

प्रतापगढ़ में कोरोना के मद्देनजर मंदिर बंद

शीतला सप्तमी के अवसर पर किला परिसर स्थित शीतला माता के मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के लिए पहुंंचते हैं. लेकिन इस साल कोरोना के फैलने के डर से जिला प्रशासन ने आयोजनों पर रोक लगा दी है.

जिला मजिस्ट्रेट अनुपमा जोरवाल ने आदेश जारी कर बताया कि शीतला सप्तमी के अवसर पर मंदिर में होने वाली पूजा अर्चना के आयोजन पर रोक लगाई जा रही है. इसके लिए मंदिर प्रशासन को निर्देशित किया जाता है कि 2 और 3 अप्रैल को मंदिर बंद रखा जाए. साथ ही आमजन से भी अपील की जाती है कि शीतला माता की पूजा संबंधी समस्त आयोजन घर पर ही संपन्न करे.

उन्होंने जारी आदेश में बताया कि आदेश की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 186 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि हर साल शीतला सप्तमी पर शीतला माता मंदिर पर मेले का भी आयोजन होता है. मंदिर बंद की सूचना के बाद भी श्रद्धालु आस्था के चलते मंदिर की चौखट पर पहुंचकर जल चढ़ाते हुए नजर आए. वही मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर पर ताले जड़े रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.