ETV Bharat / state

Suspicious Death : 7 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Suspicious death of pregnant woman

धौलपुर में एक सात माह की गर्भवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, पिता के ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी (Suspicious death of pregnant woman) गई है.

Suspicious death of pregnant woman
Suspicious death of pregnant woman
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 9:31 PM IST

7 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के खूबचंद का पुरा गांव की रहने वाली एक सात माह की गर्भवती महिला की इलाज के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने पीहर पक्ष की सूचना पर मृतका के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी के सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया. इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच शुरू की गई.

मृतका के पिता रामलखन सिकरवार निवासी एरोली थाना जौरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश ने बताया कि 11 नवंबर, 2022 को उन्होंने अपनी बेटी खुशी की शादी कंचनपुर थाना इलाके के गांव खूबचंद का पुरा बीलौनी निवासी चरन सिंह पंवार के बेटे श्रीकांत पंवार से की थी. उन्होंने बताया कि शादी के दौरान वो अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिए थे. वहीं, मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि ससुरालवाले शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें - Murder in Jhalawar : ईंट-पत्थर से कुचल युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी खुशी सात माह के गर्भ से थी और चार-पांच दिन पहले उन्हें फोन कर उसकी तबीयत खराब होने की सूचना दी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि तबीयत खराब होने के बावजूद ससुरालवाले उसका इलाज नहीं करा रहे थे. जिसके बाद पीड़ित अपनी बेटी को अपने घर ले गए और उसे ग्वालियर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के लिए रुपए लेने के लिए वो घर आए थे, तभी ससुरालवाले हॉस्पिटल पहुंच गए.

इस दौरान तबीयत अधिक बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन जब वो पुष्पांजलि हॉस्पिटल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

7 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के खूबचंद का पुरा गांव की रहने वाली एक सात माह की गर्भवती महिला की इलाज के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने पीहर पक्ष की सूचना पर मृतका के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी के सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया. इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच शुरू की गई.

मृतका के पिता रामलखन सिकरवार निवासी एरोली थाना जौरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश ने बताया कि 11 नवंबर, 2022 को उन्होंने अपनी बेटी खुशी की शादी कंचनपुर थाना इलाके के गांव खूबचंद का पुरा बीलौनी निवासी चरन सिंह पंवार के बेटे श्रीकांत पंवार से की थी. उन्होंने बताया कि शादी के दौरान वो अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिए थे. वहीं, मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि ससुरालवाले शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें - Murder in Jhalawar : ईंट-पत्थर से कुचल युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी खुशी सात माह के गर्भ से थी और चार-पांच दिन पहले उन्हें फोन कर उसकी तबीयत खराब होने की सूचना दी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि तबीयत खराब होने के बावजूद ससुरालवाले उसका इलाज नहीं करा रहे थे. जिसके बाद पीड़ित अपनी बेटी को अपने घर ले गए और उसे ग्वालियर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के लिए रुपए लेने के लिए वो घर आए थे, तभी ससुरालवाले हॉस्पिटल पहुंच गए.

इस दौरान तबीयत अधिक बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन जब वो पुष्पांजलि हॉस्पिटल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.