भीलवाड़ा. 16 फरवरी को नजदीकी गांव अल्हेपुरा के पास बाइक स्लिप हो जाने से सेवाराम के सिर में गंभीर चोट लगने से वह घायल हुआ था. जिसे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल धौलपुर लेकर गए. जहां से उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया. नाजुक हालत में परिजन ग्वालियर ले गए, लेकिन वहां भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल जयपुर ले जाया गया, जहां उसका ब्रेन डेड हो गया.
वहीं, युवक की मौत होने पर चिकित्सकों ने परिजनों से समझाइश की और अंगदान करने की अपील की गई. चिकित्सकों की समझाइश पर परिजन मान गए और उन्होंने सेवाराम के अंगों को दान करने का निर्णय लेकर चिकित्सकों को अनुमति दे दी. जिससे 4 लोगों को नई जिंदगी मिली है. सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने मृतक सेवाराम को शहीद की उपमा दी है. पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देकर सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने रवाना किया. मामले की खबर जब जिले में हुई तो चर्चा का दौर शुरू हो गया. मृतक के घर राजनेता एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए. एक तरफ युवक की मौत का सदमा था तो वहीं दूसरी तरफ परिजन एवं ग्रामीणों को अंगदान करने पर फक्र भी था.
धौलपुर जिले का पहला मामला, जिसमें अंगदान किया गया...
अंगदान करने के बाद सोमवार को एसएमएस अस्पताल जयपुर में चिकित्सा टीम ने उसे शहीद का दर्जा देते हुए उसे श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद आज सोमवार दोपहर उसके शव को गांव गंगा दास का पुरा धौलपुर लाया गया. जहां ग्रामीणों ने भी पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. जैसे ही सेवाराम का शव गांव पहुंचा तो जहां एक तरफ लोगों में बेहद गम था वहीं दूसरी ओर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. क्योंकि उनके अपने सेवाराम ने दुनिया को अलविदा कहते कहते 4 लोगों को नई जिंदगी दी है.
उधर सूचना मिलते ही धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह, कांग्रेस के धौलपुर प्रत्याशी रहे डॉक्टर शिवचरण सिंह कुशवाह व धौलपुर तहसीलदार भगवतशरण त्यागी सहित अन्य राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक लोग मौके पर पहुंचे. जिन्होंने सेवाराम को पुष्पांजलि अर्पित की. सेवाराम दो भाइयों में छोटा है, उसके तीन बहनें है और उसका बड़ा भाई विकलांग है. मृतक युवक के अंगदान की चर्चा शहर भर में देखी गई. उधर तहसीलदार भगवतशरण त्यागी ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन एवं सरकार की तरफ से सहायता दिलाई जाएगी. सरकार की तरफ से जो भी योजनाएं लागू होगी उनका लाभ दिलाया जाएगा.