चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन स्थित लालू घुमन गांव में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर सरपंच की हत्या कर दी है, जबकि हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक सरपंच की पहचान प्रताप सिंह के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक मृतक सरपंच आम आदमी पार्टी से जुड़ा था. बता दें कि प्रताप सिंह हाल ही में गांव के सरपंच बने थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
अखंड पाठ साहिब भोग में हुए थे शामिल
मृतक प्रताप सिंह के परिजनों ने बताया कि सिंह आज सुबह गांव में किसी के घर अखंड पाठ साहिब के भोग में शामिल होने गए थे. जब वह अखंड पाठ से लौट रहे थे, तभी एक शख्स मोटरसाइकिल पर वहां आया और उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
सरपंच चुनाव के बाद से मिल रही थी धमकियां
इस दौरान एक गोली प्रताप सिंह के लग गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि बुद्ध सिंह नामक एक शख्स घटना में घायल हो गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सरपंच चुनाव के बाद से ही विपक्षी पार्टी के लोग उन्हें धमका रहे थे और आज सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें- पुलिस और लूटपाट करने वाले गिरोह की बीच मुठभेड़, गैंग का मास्टरमांइड गिरफ्तार