बाड़ी (धौलपुर). जिले में विश्व बालिका दिवस को लेकर बाड़ी उपखंड क्षेत्र के विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रत्येक विद्यालय में अध्ययनरत एक-एक बालिका का चयन कर एक दिन की प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई.
वहीं, इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलीगढ़ में 12वीं की एक छात्रा को एक दिन की प्रधानाचार्या बनाया गया. एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनी बालिका ने सबसे पहले विद्यालय के प्रार्थना सत्र को संबोधित कर एक शिक्षिका की भूमिका के आयाम बताए. वहीं अन्य बालिकाओं से शिक्षण कार्य कराया गया. साथ ही बालिकाओं के इस कार्य में अध्यापकों और प्रधानाचार्या ने सम्बलन प्रदान किया गया.
बता दें कि एक दिन की एचएम ने पूरे दिन शिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कक्षाओं में जाकर निरीक्षण भी किया. तत्पश्चात विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापकों की एक बैठक ली. इस बैठक में सभी अध्यापकों को हिदायत दी गई कि कमजोर बच्चों पर ज्यादा ध्यान दें.
वहीं, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनौंरा और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हांसई में 12 वीं की छात्रा रश्मि कुमारी, उड़ान से चैंपियन बालिका 10वीं से विनीता, शहर के ज्ञानदीप पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में 9वीं की छात्रा मुस्कान पोसवाल, मानव रचना कॉन्वेंट सैकंडरी स्कूल में बालिका अर्चिता सिंघल समेत कई विद्यालयों में एक-एक छात्रा का चयन कर उन्हें प्राधानाचार्या बनाया गया.
पढ़ें- अजमेर: रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख 50 हजार की ठगी
इस कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रधानाचार्या कमलेश मीणा और धनौंरा विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ताराचंद शर्मा के साथ विद्यालय के निदेशक राकेश गर्ग, अजय गर्ग, प्रधानाचार्य पुनीत बंसल, मानव रचना कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य पवन भारद्वाज, व्यवस्थापक महेन्द्र सिंह चौधरी आदि ने भी बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में अपने विचार प्रकट किए. साथ ही इस मौके पर अलीगढ़ विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्या अलका बंसल, शिक्षक सुरेश भारद्वाज, समेत कई लोग मौजूद रहे.