राजाखेड़ा (धौलपुर). ग्राम पंचायत खुडिला सरपंच के पति संतोष शर्मा की बुधवार को राजाखेड़ा निवासी राघवेन्द्र उर्फ दीपू ने देसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार सरपंच पति संतोष अपने भाई व कुछ अन्य लोगों के साथ राजाखेड़ा की डॉक्टर कॉलोनी में आरोपी संतोष के घर उसके पारिवारिक मामले में समझाइश के लिए पहुंचे थे. चश्मदीदों के अनुसार संतोष ने जैसे ही आरोपी दीपू के घर का दरवाजा खटखटाया तो आरोपी ने गेट खोलते ही देसी रिवॉल्वर से फायर कर दिया.
इस घटना में गोली संतोष के सीने में लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं आरोपी दीपू की मां ने वहां मौजूद लोगों पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें मृतक का भाई ललित घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.