ETV Bharat / state

धौलपुर में सरमथुरा पुलिस ने कुख्यात केशव गैंग के डकेत दानसिंह को किया गिरफ्तार - crime in dholpur

धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह के निर्देशन में जिले में दस्यु गिरोहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को सरमथुरा पुलिस ने दस्यु केशब गिरोह के सदस्य दानसिह को गिरफ्तार किया है. हालांकि कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर बताया जा रहा है.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 11:25 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में दस्यु गिरोहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को सरमथुरा पुलिस ने दस्यु केशब गिरोह के सदस्य दानसिह को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर चौथवसूली और श्रमिको के साथ मारपीट के आरोप है.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

बदमाश पर हत्या के प्रयास, चौथ वसूली, मारपीट, लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड और अवैध हथियार रखने जैसे आठ मुकदमे विभिन्न थानो में दर्ज है. जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह के निर्देशन में जिले में दस्यु गिरोहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को सरमथुरा पुलिस ने दस्यु केशब गिरोह के सदस्य दानसिह को गिरफ्तार किया है. जो शातिर किस्म का बदमाश है जिसपर दस्यु केशब गुर्जर के साथ चौथवसूली की नीयत से गैंगसा उद्योगो पर चिन्ह देने व श्रमिको के साथ मारपीट करने का आरोप है.

थानाप्रभारी धर्मसिह ने बताया कि दस्यु केशव गुर्जर और उसके गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक धौलपुर और वृत्ताधिकारी वृत सरमथुरा के निर्देशन में थानाप्रभारी के नेतृत्व में एएसआई राजेश, हैड कानि रविन्द, कानि नेत्रपाल, रामराज, नरसीराम, चेतन, जल सिंह को शामिल कर टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा मुखबिर से सूचना संकलन कर रविवार को बदमाश दानसिंह पुत्र किशनलाल जाति गुर्जर निवासी झल्लू की झोर गौलारी थाना सरमथुरा को गिरफ्तार किया गया. उक्त बदमाश दस्यु केशब गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

धौलपुर. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में दस्यु गिरोहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को सरमथुरा पुलिस ने दस्यु केशब गिरोह के सदस्य दानसिह को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर चौथवसूली और श्रमिको के साथ मारपीट के आरोप है.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

बदमाश पर हत्या के प्रयास, चौथ वसूली, मारपीट, लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड और अवैध हथियार रखने जैसे आठ मुकदमे विभिन्न थानो में दर्ज है. जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह के निर्देशन में जिले में दस्यु गिरोहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को सरमथुरा पुलिस ने दस्यु केशब गिरोह के सदस्य दानसिह को गिरफ्तार किया है. जो शातिर किस्म का बदमाश है जिसपर दस्यु केशब गुर्जर के साथ चौथवसूली की नीयत से गैंगसा उद्योगो पर चिन्ह देने व श्रमिको के साथ मारपीट करने का आरोप है.

थानाप्रभारी धर्मसिह ने बताया कि दस्यु केशव गुर्जर और उसके गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक धौलपुर और वृत्ताधिकारी वृत सरमथुरा के निर्देशन में थानाप्रभारी के नेतृत्व में एएसआई राजेश, हैड कानि रविन्द, कानि नेत्रपाल, रामराज, नरसीराम, चेतन, जल सिंह को शामिल कर टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा मुखबिर से सूचना संकलन कर रविवार को बदमाश दानसिंह पुत्र किशनलाल जाति गुर्जर निवासी झल्लू की झोर गौलारी थाना सरमथुरा को गिरफ्तार किया गया. उक्त बदमाश दस्यु केशब गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

Intro:सरमथुरा पुलिस ने गैंगसा उद्योगो पर चैथवसूली, श्रमिको के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दस्यु केशब के साथ विगत माह गैंगसा उद्योगो पर चौथवसूली की नीयत से चिन्ह देने, श्रमिको के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। उक्त बदमाश पर उक्त बदमाश पर हत्या के प्रयास, चौथ वसूली, मारपीट, लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड एवं अवैध हथियार रखने जैसे आठ मुकदमे विभिन्न थानो में दर्ज है।Body:बसेडी(धौलपुर)। जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह के निर्देशन में जिले में दस्यु गिरोहो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को सरमथुरा पुलिस ने दस्यु केशब गिरोह के सदस्य दानसिह को गिरफ्तार किया है। जो शातिर किस्म का बदमाश है जिसपर दस्यु केशब गुर्जर के साथ चौथवसूली की नीयत से गैंगसा उद्योगो पर चिन्ह देने व श्रमिको के साथ मारपीट करने का आरोप है। उक्त बदमाश पर हत्या के प्रयास, चौथ वसूली, मारपीट, लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड एवं अवैध हथियार रखने जैसे आठ मुकदमे विभिन्न थानो में दर्ज है।
थानाप्रभारी धर्मसिह ने बताया कि दस्यु केशव गुर्जर एवं उसके गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक धौलपुर एवं वृत्ताधिकारी वृत सरमथुरा के निर्देशन में थानाप्रभारी के नेतृत्व में एएसआई राजेश, हैड कानि रविन्द, कानि नेत्रपाल, रामराज, नरसीराम, चेतन, जल सिंह को शामिल कर टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखविर सूचना एवं आमसूचना संकलन कर ररविार को बदमाश दानसिंह पुत्र किशनलाल जाति गुर्जर निवासी झल्लू की झोर गौलारी थाना सरमथुरा को गिरफ्तार किया गया। उक्त बदमाश दस्यु केशब गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
थानाप्रभारी ने बताया कि उक्त बदमाश ने विगत माह सरमथुरा की गैगसा मशीनो पर दस्यु केशव गुर्जर व अपने छः-सात बदमाशों के साथ गैंगसा उद्योगो पर चौथ वसूली की नीयत से चिन्ह देते हुए श्रमिको के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी रिपोर्ट चैम्बर आॅफ स्टोन सोसायटी सरमथुरा द्वारा पुलिस थाना में दस्यु केशव गुर्जर व उसके साथियों के खिलाफ नामजद दर्ज कराई गई थी।

बदमाश ने कबूला गुनाह
पुलिस की पूछताछ में बदमाश दान सिंह ने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि विगत माह कस्बा सरमथुरा में गैगसा मशीनो पर दस्यु केशब गुर्जर के साथ मैंने व छः-सात बदमाशों ने मिलकर चौथ वसूली की मांग की थी व मजदूरो के साथ मारपीट कर गैगसा मशीनो को चिन्ह देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थीे। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को पेश न्यायालय किया जाकर पीसी रिमाण्ड लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी है। पुलिस ने दस्यु केशब सहित गिरोह के अन्य सदस्यो को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए है।
वाइट- थानाप्रभारी सरमथुरा धर्मसिहConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.