धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश गोलारी सड़क मार्ग पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
थाना प्रभारी धर्म सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि, एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस पिछले 3 महीने में कई हार्डकोर अपराधी और बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है.
इसी क्रम में सरमथुरा थाना पुलिस को शुक्रवार देर शाम मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि, गोलारी सड़क मार्ग पर एक बदमाश हथियार सहित वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. उसके बाद जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा, तभी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी 25 बर्षीय बदमाश रामभान पुत्र बद्री गुर्जर निवासी थाना इलाका सरमथुरा को दबोच लिया.
पढ़ेंः बाड़मेर: BSF के 8 जवानों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, पिछ्ले 7 दिनों से अचानक बढ़ने लगे केस
फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि, आरोपी मौके पर किस वारदात को अंजाम देने के लिए गया था. वहीं, पुलिस को उम्मीद है कि, पूछतात में कई और वारदातों का खुलासा भी हो सकता है.