धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वर्ष 2009 से फरार चल रहे एक शातिर वारंटी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 12 वर्ष से चोरी के संगीन मामलों में फरार चल रहा था. जिसे पुलिस की टीम ने बस स्टैंड से घेराबंदी कर दबोच लिया है. वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी.
थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया जिले में बदमाशों, डकैतों, अपराधी और वारंटी की धरपकड़ के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसके अंतर्गत करीब 12 से अधिक कुख्यात इनामी डकैतों, बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों में भेजा जा चुका है.
चौधरी ने बताया कि थाना इलाके से वर्ष 2009 से 45 वर्षीय बनवारी निवासी ज्वारे का पुरा थाना इलाका बसईडांग, चोरी के संगीन मामलों में फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस पिछले लंबे समय से तलाश कर रही थी. स्थानीय पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की बदमाश बनवारी कस्बे के बस स्टैंड के पास घूम रहा है.
पढ़ें: जैसलमेर: नवनियुक्त कलेक्टर ने पोकरण का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश
मुखबिर की सूचना पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश पिछले 12 वर्ष से चोरी के संगीन मामलों में फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चौधरी ने बताया कि वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.