धौलपुर. गुरुवार को मचकुंड रोड पर टेंपो से उतर रहे 45 वर्षीय रूस के व्यक्ति ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान कोई भी व्यक्ति जख्मी नहीं हुआ. रशियन उत्पात के दौरान ही नशे की हालत में अचेत होकर गिर गया. उसके सड़क पर बेहोशी की हालत में गिरते देख लोगों के होश उड़ गए. मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक रूस निवासी 45 वर्षीय रोमन बुधवार को फ्लाइट से दिल्ली उतरा था. वह दिल्ली से गुरुवार सुबह धौलपुर मचकुंड देखने के लिए रवाना हुआ था. धौलपुर रेलवे स्टेशन पर उतर कर रोमन टेंपो में बैठ गया और मचकुंड के लिए रवाना हो गया. मचकुंड रोड पर टेंपो से उतरते ही रोमन ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. सवारियों से हाथापाई करने लगा. इसके बाद अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरता देख लोगों के होश उड़ गए.
पढ़ें: कोटा में शराब पीकर बारातियों ने मचाया उत्पात, 10 लोग घायल, दूल्हे के रिश्तेदार गिरफ्तार
मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने रोमन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वरिष्ठ फिजीशियन राजेश जादोन ने बताया कि रोमन ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया है. अधिक नशा करने की वजह से मानसिक स्थिति बिगड़ने पर अचेत होकर गिर गया है. उन्होंने बताया जिला अस्पताल में भर्ती करा कर मेडिकल शुरू करा दिया है. स्वास्थ्य संबंधी चेकअप भी कराए गए हैं. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया कि नशे की हालत में रशियन व्यक्ति ने संतुलन खोने पर उत्पात मचाया था. बेहोशी की अवस्था में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.