ETV Bharat / state

धौलपुर में सड़क हादसा, ओवस्पीड ट्रक ने कार को मारी टक्कर, महिला की मौत - धौलपुर में सड़क हादसा

धौलपुर में ओवरस्पीड ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी. शनिवार, 20 अगस्त रात हुए हादसे में कार सवार 2 महिला समेत 3 घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया. बाकी 2 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident in Dholpur
धौलपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Aug 21, 2022, 1:19 PM IST

धौलपुर. निहालगंज थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार, 20 अगस्त की देर रात तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड में कार में घुस गया (Road Accident in Dholpur ). दुर्घटना में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो जने घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया.

एएसआई भरत सिंह ने बताया कि आगरा की ओर से आते हुए ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. बेकाबू ट्रक अचानक डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ जा रही कार में घुस गया. हादसे में 42 साल की सुरभि खुराना (पत्नी तेजेंद्र), 39 साल के तेजेंद्र (पुत्र तरसेन) और 45 साल की सिंपल कौर (पत्नी गुरमीत सिंह) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सुरभि खुराना ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-पाली एक्सिडेंट में मौत के आंकड़े को लेकर बनी रही गफलत, दो जिलों की सीमा बना कारण

सूचना मिलने पर परिजन धौलपुर पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात कर रात को पोस्टमार्टम कराने की अनुमति ले ली. इसके बाद पुलिस ने आधी रात को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनको सौंप दिया. एएसआई ने बताया कि कार सवार सभी लोग ग्वालियर में अपनी रिश्तेदारी में शामिल होकर वापस आगरा जा रहे थे. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि ड्राइवर फरार होने में कामयाब हो गया. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है.

धौलपुर. निहालगंज थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार, 20 अगस्त की देर रात तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड में कार में घुस गया (Road Accident in Dholpur ). दुर्घटना में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो जने घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया.

एएसआई भरत सिंह ने बताया कि आगरा की ओर से आते हुए ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. बेकाबू ट्रक अचानक डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ जा रही कार में घुस गया. हादसे में 42 साल की सुरभि खुराना (पत्नी तेजेंद्र), 39 साल के तेजेंद्र (पुत्र तरसेन) और 45 साल की सिंपल कौर (पत्नी गुरमीत सिंह) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सुरभि खुराना ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-पाली एक्सिडेंट में मौत के आंकड़े को लेकर बनी रही गफलत, दो जिलों की सीमा बना कारण

सूचना मिलने पर परिजन धौलपुर पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात कर रात को पोस्टमार्टम कराने की अनुमति ले ली. इसके बाद पुलिस ने आधी रात को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनको सौंप दिया. एएसआई ने बताया कि कार सवार सभी लोग ग्वालियर में अपनी रिश्तेदारी में शामिल होकर वापस आगरा जा रहे थे. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि ड्राइवर फरार होने में कामयाब हो गया. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 21, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.