धौलपुर. बसेड़ी थाना इलाके के बयान मार्ग पर शुक्रवार को परौआ गांव के नजदीक तेज रफ्तार में बाइक-रिक्शा बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में दादा-पोती की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
दादा-पोती की मौत : बसेड़ी थाना प्रभारी गिर्राज सिंह ने बताया कि नागौर जिले के मेड़ता सिटी निवासी 50 वर्षीय सरवन सवेरा अपने परिवार को बाइक रिक्शा पर बिठाकर बसेड़ी इलाके में सुरमा की दुकान लगाने आया था. वाहन में परिवार के करीब 5 सदस्य बैठे हुए थे. इस दौरान बयाना मार्ग पर परौआ गांव के नजदीक तेज रफ्तार बाइक रिक्शा बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में सरवन सपेरा और आरती (7) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए.
सुरमा बेचने का काम करता है परिवार : ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची बसेड़ी थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और दोनों घायलों का बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक रिक्शा को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सुपुर्द किया जाएगा. परिजनों के मुताबिक सरवन सवेरा सुरमा बेचने का काम करते थे. दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.