ETV Bharat / state

Road Accident in Dholpur : बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंदा, साले की मौत, जीजा गंभीर - Rajasthan Hindi news

धौलपुर में बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार (Tractor Trolley Crushed Youth to Death) जीजा-साले को चपेट में ले लिया. हादसे में साले की मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल है.

Road Accident in Dholpur
Road Accident in Dholpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 5:29 PM IST

धौलपुर. आंगई थाना क्षेत्र के कांकरई गांव में एक तेज रफ्तार बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी. हादसे में साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए धौलपुर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कांकरई गांव के पास पुलिया पर जाम लगा दिया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. पुलिस ने समझाइश कर ममाला शांत करवाया.

आरोपी चालक मौके से फरार : एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि शनिवार दोपहर के वक्त प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली का पुलिस पीछा कर रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली गांव में घुस गई, जहां बाइक पर दुकान से सामान लेकर लौट रहे युवक सौरभ (18) पुत्र बच्चू मीणा निवासी कांकरई और उसके जीजा अखिलेश मीणा निवासी कल्लापुरा को बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा कर रही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें. Road Accident In Rajasthan : सांवरिया जी दर्शन के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, हादसे में चार की मौत, 18 घायल

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन : मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने धौलपुर-करौली हाईवे पर कांकरई पुलिया के पास जाम लगा दिया. घटना से गुस्साए ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े गए. मौके पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत कराया और जाम खुलवाया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. आंगई थाना क्षेत्र के कांकरई गांव में एक तेज रफ्तार बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी. हादसे में साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए धौलपुर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कांकरई गांव के पास पुलिया पर जाम लगा दिया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. पुलिस ने समझाइश कर ममाला शांत करवाया.

आरोपी चालक मौके से फरार : एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि शनिवार दोपहर के वक्त प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली का पुलिस पीछा कर रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली गांव में घुस गई, जहां बाइक पर दुकान से सामान लेकर लौट रहे युवक सौरभ (18) पुत्र बच्चू मीणा निवासी कांकरई और उसके जीजा अखिलेश मीणा निवासी कल्लापुरा को बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा कर रही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें. Road Accident In Rajasthan : सांवरिया जी दर्शन के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, हादसे में चार की मौत, 18 घायल

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन : मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने धौलपुर-करौली हाईवे पर कांकरई पुलिया के पास जाम लगा दिया. घटना से गुस्साए ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े गए. मौके पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत कराया और जाम खुलवाया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.