ETV Bharat / state

Road Accident In Dholpur : कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, दो की स्थिति नाजुक - दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत

धौलपुर के सैपऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident In Dholpur
Road Accident In Dholpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2023, 2:01 PM IST

हेड कांस्टेबल रामनाथ मीणा

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के एनएच 123 पर जाकी अमरारा गांव के पास बुधवार तड़के कार और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में एक कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि हादसे में जख्मी दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों जख्मियों को स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

बताया गया कि हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे, जो बेटी को उसकी ससुराल छोड़कर वापस गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में उमरारा गांव के पास सामने से आ रहे गिट्टी से भरे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चीख पुकार मच गई. घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 38 वर्षीय अशोक पुत्र भगवान सिंह को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे में घायल मृतक के भतीजे 17 बर्षीय उत्कर्ष पुत्र गजेंद्र शर्मा और कार चालक 35 बर्षीय रवि पुत्र रमेश की हालत गंभीर होने पर दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Dholpur: धौलपुर में ट्रक और कार की टक्कर, 4 की मौत, 4 घायल

घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. उधर, पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल रामनाथ मीणा ने बताया कि ट्रक और कार की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हुई है. साथ ही दो लोग इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

वहीं, उन्होंने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ऐसे में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

हेड कांस्टेबल रामनाथ मीणा

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के एनएच 123 पर जाकी अमरारा गांव के पास बुधवार तड़के कार और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में एक कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि हादसे में जख्मी दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों जख्मियों को स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

बताया गया कि हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे, जो बेटी को उसकी ससुराल छोड़कर वापस गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में उमरारा गांव के पास सामने से आ रहे गिट्टी से भरे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चीख पुकार मच गई. घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 38 वर्षीय अशोक पुत्र भगवान सिंह को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे में घायल मृतक के भतीजे 17 बर्षीय उत्कर्ष पुत्र गजेंद्र शर्मा और कार चालक 35 बर्षीय रवि पुत्र रमेश की हालत गंभीर होने पर दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Dholpur: धौलपुर में ट्रक और कार की टक्कर, 4 की मौत, 4 घायल

घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. उधर, पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल रामनाथ मीणा ने बताया कि ट्रक और कार की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हुई है. साथ ही दो लोग इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

वहीं, उन्होंने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ऐसे में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.