धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आशीर्वाद रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पर बैठे संचालक को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश ने गोली मार दी. हमलावरों की संख्या दो थी. हमलावर रेस्टोरेंट में फायरिंग कर दहशत फैला कर फरार हो गए. फायरिंग से रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस को दी.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. वारदात रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौके पर पहुंचे सीओ रविंद्र कुमार ने शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी कराई. लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग सका. नाजुक हालत में रेस्टोरेंट संचालक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर बाहर रेफर कर दिया. रेस्टोरेंट संचालक को परिजन नजदीकी आगरा उपचार के लिए ले गए हैं. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पूर्व में भी रेस्टोरेंट संचालक पर हमला हुआ था. रेस्टोरेंट संचालक पर हमले का आरोप उसी के जीजा पर लगाया जा रहा है.
कंधे से नीचे लगी गोली
जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आशीर्वाद रेस्टोरेंट में उसका संचालक रजत मित्तल रिसेप्शन पर बैठा हुआ था. दोपहर करीब 2:00 बजे बाइक सवार दो बदमाश रेस्टोरेंट के पास पहुंच गए. बाइक सवार बाइक को होटल के सामने खड़ी कर सीढ़ियों से चढ़कर रेस्टोरेंट में घुस गए. रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पर संचालक राजेश मित्तल बैठा हुआ था. एक हमलावर ने तमंचा निकालकर रेस्टोरेंट संचालक के सीने में गोली मार दी. गोली कंधे से थोड़ी नीचे लगी है. फायरिंग से होटल में हड़कंप मच गया. हमलावर रेस्टोरेंट में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए.
पढ़ें- बाड़मेरः लूनी नदी की रेत में दफन मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना रेस्टोरेंट में तैनात कर्मचारियों ने स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. हमलावर इससे पहले ही फरार हो चुके थे. मौके पर सीओ प्रवेंद्र कुमार के साथ कोतवाली थाना प्रभारी, सदर थाना प्रभारी एवं निहाल गंज थाना प्रभारी ने इलाके में नाकाबंदी कराई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. उधर नाजुक हालत में रेस्टोरेंट संचालक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. स्थिति ज्यादा खराब होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर बाहर रेफर कर दिया. परिजन उपचार कराने के लिए नजदीकी आगरा जिला ले गए हैं.
जीजा से चल रहा पुराना विवाद
उधर सूत्रों से मिली जानकारी में ज्ञात हुआ है कि रेस्टोरेंट्स संचालक रजत मित्तल एवं उसके जीजा अनूप सिंह में पुराना विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी रेस्टोरेंट्स संचालक रजत मित्तल पर हमला हुआ था. बताया जा रहा है पुराने हमले को लेकर रजत मित्तल की आज न्यायालय में गवाही होनी थी. उसी को लेकर हमले की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. उधर दिनदहाड़े रेस्टोरेंट संचालक पर गोली से हमला करने की खबर से शहर में हड़कंप मच गया.