धौलपुर. नगर परिषद में वार्ड नम्बर 03, 18, 25, 27, 28, 39 और 46 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं. वार्ड नम्बर 31, 34 और 47 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुए. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड नम्बर 04, 06, 11, 15, 16, 20, 22, 30 और 44 आरक्षित रहेंगे. अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए वार्ड नम्बर 09, 14, 43 और 59 आरक्षित रखे गए हैं. वार्ड संख्या 02, 08, 12, 21, 29, 32, 37, 40, 50, 53, 55 और 56 सामान्य महिला के लिए आरक्षित रखे गए हैं. परिषद में वार्ड संख्या 01, 05, 07, 10, 13, 17, 19, 23, 24, 26, 33, 35, 36, 38, 41, 42, 45, 48, 49, 51, 52, 54, 57, 58 एवं 60 अनारक्षित रहेंगे.
बाड़ी नगर नगर पालिका में वार्ड संख्या 01, 19, 24, 28, 34 और 40 अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड संख्या 08, 37 और 39 अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड संख्या 12 अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड संख्या 04, 13, 16, 21, 26 और 27 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तथा वार्ड संख्या 14, 23 और 35 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुए हैं. वार्ड संख्या 06, 11, 20, 22, 25, 30, 32, 33 और 45 सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुए हैं. वार्ड संख्या 02, 03, 05, 07, 09, 10, 15, 17, 18, 29, 31, 36, 38, 41, 42, 43 और 44 अनारक्षित रहेंगे.
यह भी पढ़ें: बूंदी में स्थानीय निकायों की निकाली गई लॉटरी
राजाखेड़ा नगर पालिका में वार्ड संख्या 03, 08, 12, 25 और 29 अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड संख्या 02 और 16 अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड संख्या 05, 09, 13, 15 और 22 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, वार्ड संख्या 07 और 24 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, वार्ड संख्या 11, 14, 19, 20, 23, 31 और 34 सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुए हैं. वार्ड संख्या 01, 04, 06, 10, 17, 18, 21, 26, 27, 28, 30, 32, 33 और 35 अनारक्षित रखे गए हैं.
सामान्य महिला के लिए आरक्षित वार्ड में किसी भी वर्ग की महिला चुनाव लड़ सकती है. अनुसूचित जाति (सामान्य) के लिए आरक्षित वार्ड में अनुसूचित जाति का पुरुष और महिला दोनों चुनाव लड़ सकते हैं. अनुसूचित जनजाति (सामान्य) के लिए आरक्षित वार्ड में अनुसूचित जनजाति की महिला और पुरुष दोनों चुनाव लड़ सकते हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग (सामान्य) के लिए आरक्षित वार्ड में अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला और पुरुष दोनों चुनाव लड़ सकते हैं. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण वार्डों में उनकी कुल जनसंख्या के अनुपात में बनाए गए अवरोही क्रमानुसार किया गया है.
यह भी पढ़ें: टोंक: पांच नगर पालिकाओं के 140 वार्डों के लिए निकाली गई लॉटरी
लॉटरी निकालकर आरक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर धीरेन्द्र सिंह, बाड़ी राधेश्याम मीणा, राजाखेड़ा बृजेश कुमार, बसेड़ी अनुज भरद्वाज, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा, भाजपा के धीर सिंह जादौन, सत्येन्द्र पाराशर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.