ETV Bharat / state

राशन डकारने के चक्कर में डीलर कर रहा था कालाबाजारी, गोदाम सीज - black marketing of BPL ration

बाड़ी उपखंड क्षेत्र में ग्रामीणों ने सरकारी राशन की दुकान पर ताला जड़ दिया. इसके बाद अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया. आरोप है कि राशन डीलर गरीबों के राशन की कालाबाजारी कर रहा था.

धौलपुर समाचार, dholpur news
राशन डीलर कर रहा था कालाबाजारी
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 12:56 PM IST

धौलपुर. बाड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत नगलाबिधोरा के गांव नगला मावली में सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर एक मकान में भरे खाद्य सुरक्षा के गेंहू के भंडारण को ताला जड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के राशन डीलर द्वारा लोगों को मिलने वाले खाद्य सुरक्षा के योजना के अंतर्गत मिलने वाले गेहूं की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए उपखंड प्रशासन को मामले से अवगत कराया. मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी ने गेहूं के गोदाम को सील कर दिया.

राशन डीलर कर रहा था कालाबाजारी

ग्रामीणों ने बताया, गांव बदरेठा निवासी राशन डीलर राजीव उर्फ राजू के द्वारा पिछले कई महीनों से ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं किया जा रहा है. राशन डीलर गेंहू की कालाबाजारी कर ऊंचे दामों में बेच रहा है. ग्रामीणों ने पूर्व में भी इसकी शिकायत कराई थी. जिस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राशन डीलर के एक गोदाम को सील कर दिया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर अलग-अलग गोदामों में एफसीआई के माल को उतारवाता है.

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा! खेलते-खेलते टांके में गिरे दो मासूम, बच्चों को बचाने कूदी मां सहित तीनों की डूबकर मौत

राशन डीलर पिछले लंबे समय से गरीबों के हक के निवाले को डकार रहा है. जिससे आक्रोशित होकर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने लामबंद होकर राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने स्थानीय ग्रामीणों के बयान लेकर गोदाम को सील कर दिया है. एसडीएम ने बताया मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. दोषी पाए जाने पर राशन डीलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. बाड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत नगलाबिधोरा के गांव नगला मावली में सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर एक मकान में भरे खाद्य सुरक्षा के गेंहू के भंडारण को ताला जड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के राशन डीलर द्वारा लोगों को मिलने वाले खाद्य सुरक्षा के योजना के अंतर्गत मिलने वाले गेहूं की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए उपखंड प्रशासन को मामले से अवगत कराया. मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी ने गेहूं के गोदाम को सील कर दिया.

राशन डीलर कर रहा था कालाबाजारी

ग्रामीणों ने बताया, गांव बदरेठा निवासी राशन डीलर राजीव उर्फ राजू के द्वारा पिछले कई महीनों से ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं किया जा रहा है. राशन डीलर गेंहू की कालाबाजारी कर ऊंचे दामों में बेच रहा है. ग्रामीणों ने पूर्व में भी इसकी शिकायत कराई थी. जिस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राशन डीलर के एक गोदाम को सील कर दिया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर अलग-अलग गोदामों में एफसीआई के माल को उतारवाता है.

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा! खेलते-खेलते टांके में गिरे दो मासूम, बच्चों को बचाने कूदी मां सहित तीनों की डूबकर मौत

राशन डीलर पिछले लंबे समय से गरीबों के हक के निवाले को डकार रहा है. जिससे आक्रोशित होकर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने लामबंद होकर राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने स्थानीय ग्रामीणों के बयान लेकर गोदाम को सील कर दिया है. एसडीएम ने बताया मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. दोषी पाए जाने पर राशन डीलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.