धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के एक गांव में 40 साल की विधवा महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया. जिसके बाद पीड़िता ने एक फरवरी को परिजनों को साथ लेकर नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर, उसका दुष्कर्म सम्बन्धी मेडीकल करवाया. साथ ही जांच भी शुरू कर दी है.
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया है कि 27 जनवरी की रात को वह अपने घर में चारपाई पर अकेली सो रही थी. इस दौरान गांव का पड़ोसी युवक दीवार से कूदकर घर में घुस आया और उसके साथ घिनोना कृत्य किया. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि जब उसने चीखने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके मुंह को हाथ से बंद कर दिया. जिसके बाद मौका मिलते ही पीड़िता चिल्लाई और उसकी चीख सुनकर दूसरे कमरे में सो रही उसकी छोटी बहिन, परिजन और बच्चे कमरे में पहुंचे.
पढ़ें: पोकरण में महिला को शराब पिलाकर 2 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
परिजनों ने आरोपी को कमरे में बंद कर पुलिस को बुला लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों ने बताया कि आरोपी के परिजनों की ओर से लगातार मामला दर्ज न करवाने का दबाब बनाया जा रहा था. साथ ही धमकीयां भी मिल रहीं थीं.