ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की ओर से पारित बजट में क्षेत्र के लिए हुई घोषणाओं से राजाखेड़ा में बहेगी विकास की गंगा: राजाखेड़ा विधायक

राजाखेड़ा विधायक की ओर से विधानसभा में क्षेत्र के विकास के लिए उठाए गए मुद्दों के बाद मुख्यमंत्री द्वारा पारित बजट में क्षेत्र के लिए हुई घोषणा के बाद रविवार को विधायक रोहित बोहरा का भव्य स्वागत और नागरिक अभिनंदन किया गया विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पारित बजट में क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं से राजाखेड़ा विधानसभा में विकास की गंगा बहेगी.

Rajkheda MLA Rohit Bohra, धौलपुर न्यूज
राजाखेड़ा विधायक का क्षेत्रीय जनता द्वारा स्वागत
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 8:42 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने राजस्थान विधानसभा में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और विकास के लिए मजबूती से मुद्दा उठाया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से पारित बजट में क्षेत्र के लिए कराई गई घोषणाओं के लिए विधायक का अपने गृह क्षेत्र में लौटने पर रविवार को राजाखेड़ा पंचायत समिति में उनका भव्य स्वागत और नागरिक अभिनंदन किया गया.

राजाखेड़ा विधायक का क्षेत्रीय जनता द्वारा स्वागत

कार्यक्रम से पहले विधायक बोहरा ने कस्बे के प्रसिद्ध बछेकी हनुमान मंदिर पर जाकर हनुमान जी के सामने मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद विधायक ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजाखेड़ा विधानसभा की प्रमुख समस्याओं के लिए उनके ओर से विधानसभा में लगातार मुद्दे उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पारित बजट में मनिया में ट्रॉमा सेंटर, नवीन राजकीय महाविद्यालय और मरैना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही राजाखेड़ा में रीको की स्थापना, महत्वकांक्षी कालीतीर योजना के क्रियान्वयन के साथ ही नगर पालिका में फिकल स्लग ट्रीटमेंट सिस्टम की स्थापना की घोषणा की.

यह भी पढ़ें. क्षेत्रीय सांसद ने कोविड सहायता डेस्क का किया शुभारंभ, जानें क्या मिलेगा सुविधा

साथ ही विधायक ने कहा कि करीब 20 किलोमीटर की शहरी सड़कों के साथ ही मनिया और राजाखेड़ा में खेल मैदान की स्थापना से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. वहीं क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर राजाखेड़ा के सिलावट में एनीकट बनाया जाएगा. जिससे उतंगन नदी में पानी की आवक लगातार बनी रहेगी. जिससे क्षेत्र में भू-जल स्तर बढ़ने से लोगों को कृषि और पेयजल की समस्या से भी निजात मिलेगी.

विधायक बोहरा ने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों की आजीविका काफी प्रभावित हुई है. जिसको लेकर प्रदेश सरकार स्ट्रीट वेंडरों को 50 हजार रुपये का ब्याज रहित ऋण प्रदान करेगी. विधायक ने कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने किसानों को दिन में ही बिजली देने की व्यवस्था की है. साथ ही कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र ही नए ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था की जाएगी.

विधायक बोहरा ने रसोई गैस के बढ़ते दामों और महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित तीन कृषि कानूनों के काला कानून होने का आरोप लगाते हुए मंच से जमकर कटाक्ष किया.

इसके बाद विधायक बोहरा ने राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर हॉस्पिटल में नई डिजिटल x-ray मशीन के साथ नवीन आईसीयू यूनिट का उद्घाटन किया. विधायक बोहरा ने कहा कि आने वाले समय में हॉस्पिटल के लिए अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीद कर उसे अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा.

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने राजस्थान विधानसभा में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और विकास के लिए मजबूती से मुद्दा उठाया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से पारित बजट में क्षेत्र के लिए कराई गई घोषणाओं के लिए विधायक का अपने गृह क्षेत्र में लौटने पर रविवार को राजाखेड़ा पंचायत समिति में उनका भव्य स्वागत और नागरिक अभिनंदन किया गया.

राजाखेड़ा विधायक का क्षेत्रीय जनता द्वारा स्वागत

कार्यक्रम से पहले विधायक बोहरा ने कस्बे के प्रसिद्ध बछेकी हनुमान मंदिर पर जाकर हनुमान जी के सामने मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद विधायक ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजाखेड़ा विधानसभा की प्रमुख समस्याओं के लिए उनके ओर से विधानसभा में लगातार मुद्दे उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पारित बजट में मनिया में ट्रॉमा सेंटर, नवीन राजकीय महाविद्यालय और मरैना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही राजाखेड़ा में रीको की स्थापना, महत्वकांक्षी कालीतीर योजना के क्रियान्वयन के साथ ही नगर पालिका में फिकल स्लग ट्रीटमेंट सिस्टम की स्थापना की घोषणा की.

यह भी पढ़ें. क्षेत्रीय सांसद ने कोविड सहायता डेस्क का किया शुभारंभ, जानें क्या मिलेगा सुविधा

साथ ही विधायक ने कहा कि करीब 20 किलोमीटर की शहरी सड़कों के साथ ही मनिया और राजाखेड़ा में खेल मैदान की स्थापना से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. वहीं क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर राजाखेड़ा के सिलावट में एनीकट बनाया जाएगा. जिससे उतंगन नदी में पानी की आवक लगातार बनी रहेगी. जिससे क्षेत्र में भू-जल स्तर बढ़ने से लोगों को कृषि और पेयजल की समस्या से भी निजात मिलेगी.

विधायक बोहरा ने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों की आजीविका काफी प्रभावित हुई है. जिसको लेकर प्रदेश सरकार स्ट्रीट वेंडरों को 50 हजार रुपये का ब्याज रहित ऋण प्रदान करेगी. विधायक ने कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने किसानों को दिन में ही बिजली देने की व्यवस्था की है. साथ ही कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र ही नए ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था की जाएगी.

विधायक बोहरा ने रसोई गैस के बढ़ते दामों और महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित तीन कृषि कानूनों के काला कानून होने का आरोप लगाते हुए मंच से जमकर कटाक्ष किया.

इसके बाद विधायक बोहरा ने राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर हॉस्पिटल में नई डिजिटल x-ray मशीन के साथ नवीन आईसीयू यूनिट का उद्घाटन किया. विधायक बोहरा ने कहा कि आने वाले समय में हॉस्पिटल के लिए अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीद कर उसे अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.