धौलपुर. बाड़ी उपखंड पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को मतदान शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ. राजकीय महाविद्यालय के मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी गौरव जैन ने बताया कि मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक शांति पूर्ण रुप से संपन्न हुआ. जिसके बाद महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी की देखरेख में महाविद्यालयों के प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटीओ में बंद हो गया और मत पेटियों को जिला कोष कार्यालय धौलपुर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमा करवाया गया. जिन्हें बुधवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाड़ी कोतवाली थाना परिसर पहुंचाया गया.
वहीं राजकीय महाविद्यालय के मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी गौरव जैन ने बताया कि महाविद्यालय में कुल मतदाताओं की संख्या 500 है. जिनमें से 405 मतदाता छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने अपने पसंदीदा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर खड़े प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया. मतगणना बुधवार सुबह 11 बजे से बाड़ी कोतवाली थाना परिसर के अन्वेषण कक्ष में शुरू होगी.
पढ़ें- छात्राओं की किस्मत मत पेटियों में पहुंची महारानी कॉलेज, 11 बजे से शुरू होगी मतगणना
बाड़ी सर्किल के पुलिस उप अधीक्षक श्योराज मल मीणा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में मतदान के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था. जिसमें बाडी़ सदर थाना पुलिस के जवानों के साथ-साथ बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के जवानों की कमान बाड़ी सदर थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा को सौंपी गयी थी. वहीं उन्होंने बताया कि आज यानी कि बुधवार को सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है.