धौलपुर. जिले में शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार जिले में 78.31 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के साथ ही जिले में 37 प्रत्याशियों का नसीब ईवीएम में बंद हो गया.
मतदान के दौरान सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहे. पुलिस, आरएसी एवं अर्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाला. शनिवार सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान प्रक्रिया के आरंभ से ही मतदान की गति काफी अच्छी थी. दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत और बढ़ा. महिलाओं ने घर का कामकाज निपटाया तथा बाद में मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान में बुजुर्ग तथा युवाओं ने भी काफी उत्साह से भाग लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने भी मतदान केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मतदाताओं से बातचीत कर फीडबैक लिया.
पढ़ें: राजस्थान में 199 सीटों पर हुआ मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 99 हजार 702 मतदाताओं ने वोट डाले तथा मतदान 84.22 प्रतिशत रहा. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 49 हजार 931 मतदाताओं ने वोट डाले तथा मतदान 73.88 प्रतिशत रहा. धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 71 हजार 544 मतदाताओं ने वोट डाले तथा मतदान 76.90 प्रतिशत रहा. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 66 हजार 130 मतदाताओं ने वोट डाले तथा मतदान 77.44 प्रतिशत रहा. जिले में पंजीकृत 8 लाख 77 हजार 682 में से कुल 6 लाख 87 हजार 307 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मतदान प्रतिशत 78.31 प्रतिशत रहा.
वृद्धों, विशेषजनों के लिए विशेष व्यवस्था: प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांगजन एवं 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए वोलंटीयर्स के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करवाई गई. वृद्ध महिलाओं, युवाओं के साथ मतदान के प्रति अपार उत्साह देखा गया. जिले के विभिन्न मतदान बूथों पर बड़े ही उत्साह के साथ पहुंचे वृद्धजनों ने मतदान करने के साथ ही बड़ी ही खुशी से सेल्फी भी खिंचवाई.
पढ़ें: इस गांव में 890 वोटर्स, लेकिन अब तक एक भी मतदान नहीं, जानिए पूरा मामला
महिलाओं में दिखा अपार उत्साह: जिले की चारों विधानसभाओं के साथ ही महिला मतदाताओं एवं महिला संचालित मतदान केन्द्रों पर महिलाओं में मतदान के प्रति अपार उत्साह देखा गया. जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों का सफल मतदान संपन्न कराने के लिए आभार जताया एवं बधाई दी.