राजाखेड़ा (धौलपुर). पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का 72 घंटे में खुलासा कर दिया है. मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी के परिवार की महिला से मृतक के अवैध संबंध थे. उक्त महिला व उसके परिवारजन करीब 15 साल से मानिया थाना क्षेत्र में निवास कर रहे हैं. दिनांक 5 अगस्त 2023 को मृतक अपनी महिला मित्र से मिलने उसके गांव आया था, जिसके बारे में पता चलने पर आरोपी ने अपने साथी अन्य आरोपियों के साथ मिलकर गांव से आरोपी को अपने साथ रात्रि में सिकरौदा मोड़ राजाखेड़ा ले आए.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के सहयोग से युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को झाड़ियों में छुपा दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी भरत सिंह पुत्र उत्तम सिंह जाति बघेल निवासी गोपालपुर थाना राजाखेड़ा, देशराज पुत्र छोटेलाल जाति बघेल निवासी गोपालपुर थाना राजाखेड़ा, कन्हैया लाल वर्मा पुत्र श्री निवास निवासी महाराज सिंह की ठार छीतापुर थाना राजाखेड़ा और राजेश पुत्र जसवंत सिंह निवासी महाराज सिंह की ठार छीतापुरा थाना राजाखेड़ा को गिरफ्तार किया है.
फिलहाल, पुलिस इस प्रकरण में और कौन-कौन शामिल है, इसके बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीना के साथ एएसआई राजेश कुमार, लालमन सिंह, हेड कांस्टेबल विशाल सिंह, नेत्रपाल, वीरेंद्र, यतेंद्र, प्रशांत कुमार, मुकेश, बबलू, अरविंद, जितेंद्र, राम सहाय, कुलदीप सिंह, खेम सिंह, विजय प्रताप, राजकुमार, नीलेंद्र आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे.