ETV Bharat / state

धौलपुर में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत - गर्मी से मिली राहत

धौलपुर में बुधवार देर शाम को झमाझम बारिश हुई, जिससे आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली. हालांकि, जिले में बारिश ज्यादा नहीं हुई. ये बारिश खरीफ फसल की दृष्टि से नाकाफी मानी जा रही है.

धौलपुर में बारिश,  Dholpur News
धौलपुर में बुधवार को हुई बारिश
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 2:49 AM IST

धौलपुर. जिले में बुधवार देर शाम को लंबे इंतजार के बाद झमाझम बारिश हुई, जिससे आमजन को उमस और गर्मी से निजात मिल गई. दरअसल, जिले में पिछले एक हफ्ते से उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था. लेकिन, बुधवार को हुई बारिश से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया.

धौलपुर में बुधवार को हुई बारिश

पढ़ें: भरतपुर में मानसून की दस्तक, जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहावना

हालांकि, जिले में बारिश ज्यादा नहीं हुई. ये बारिश खरीफ फसल की दृष्टि से नाकाफी मानी जा रही है. लेकिन आसमान में बादल बार-बार दिखाई दे रहे हैं, जिससे आने वाले कुछ दिनों में ही मूसलाधार बारिश हो सकती है. जिले का काश्तकार खरीफ फसल बुवाई के इंतजार में बैठा हुआ है. मूसलाधार बारिश होने के बाद ही खरीफ फसल की बुवाई की जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान में दवा बिकी तो जेल में होंगे बाबा रामदेव: रघु शर्मा

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में मानसून 25 जून से पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. भरतपुर संभाग में भी बारिश 25 जून के बाद शुरू हो जाएगी. ऐसे में जोरदार बारिश होते ही किसान फसल बुवाई कर सकेगा.

राजस्थान में इस बार औसत से 7 फीसदी ज्यादा बारिश होने का अनुमान

मौसम विभाग का मानना है कि इस साल राजस्थान में मानसून की विदाई 28 सितंबर के बाद होगी. साथ ही मौसम विभाग ने इस बार प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा बारिश होने का अनुमान भी जताया है. बता दें कि 2019 में मानसून ने 2 जुलाई को दस्तक दी थी और कुल 747. 24 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो कि सामान्य से 227 मिलीमीटर ज्यादा थी.

धौलपुर. जिले में बुधवार देर शाम को लंबे इंतजार के बाद झमाझम बारिश हुई, जिससे आमजन को उमस और गर्मी से निजात मिल गई. दरअसल, जिले में पिछले एक हफ्ते से उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था. लेकिन, बुधवार को हुई बारिश से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया.

धौलपुर में बुधवार को हुई बारिश

पढ़ें: भरतपुर में मानसून की दस्तक, जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहावना

हालांकि, जिले में बारिश ज्यादा नहीं हुई. ये बारिश खरीफ फसल की दृष्टि से नाकाफी मानी जा रही है. लेकिन आसमान में बादल बार-बार दिखाई दे रहे हैं, जिससे आने वाले कुछ दिनों में ही मूसलाधार बारिश हो सकती है. जिले का काश्तकार खरीफ फसल बुवाई के इंतजार में बैठा हुआ है. मूसलाधार बारिश होने के बाद ही खरीफ फसल की बुवाई की जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान में दवा बिकी तो जेल में होंगे बाबा रामदेव: रघु शर्मा

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में मानसून 25 जून से पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. भरतपुर संभाग में भी बारिश 25 जून के बाद शुरू हो जाएगी. ऐसे में जोरदार बारिश होते ही किसान फसल बुवाई कर सकेगा.

राजस्थान में इस बार औसत से 7 फीसदी ज्यादा बारिश होने का अनुमान

मौसम विभाग का मानना है कि इस साल राजस्थान में मानसून की विदाई 28 सितंबर के बाद होगी. साथ ही मौसम विभाग ने इस बार प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा बारिश होने का अनुमान भी जताया है. बता दें कि 2019 में मानसून ने 2 जुलाई को दस्तक दी थी और कुल 747. 24 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो कि सामान्य से 227 मिलीमीटर ज्यादा थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.