ETV Bharat / state

धौलपुर में जमकर बरसे मेघ, आमजन को गर्मी से मिली निजात - rain in dholpur

धौलपुर में शनिवार सुबह झमाझम बारिश हुई. बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. बता दें, पिछले 15 दिनों से बारिश का दौर जिले में थमा हुआ था.

heavy rain in dholpur, Dholpur Weather Update
धौलपुर में जमकर बरसे मेघ
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 7:56 AM IST

धौलपुर. जिले में शनिवार सुबह हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल गई. पिछले 12 दिनों से उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था. आधा घंटे तक हुई झमाझम बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई. वहीं, खरीफ फसल के लिए बारिश का होना काफी उपयोगी माना जा रहा है.

पढ़ें- Weather Forecast: राजस्थान के 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर Yellow Alert

बता दें, बाजरा, दलहन, तिलहन, ग्वार, ज्वार और मक्का आदि फसलों में मौजूदा वक्त में पानी की विशेष जरूरत थी. बारिश होने से शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी गई, जिससे लोगों को भारी असुविधा हुई. लेकिन बारिश का होना आमजन के साथ पशु-पक्षी और वन्यजीवों व किसानों के लिए फायदेमंद है.

धौलपुर में जमकर बरसे मेघ

पिछले 15 दिनों से बारिश का दौर जिले में थमा हुआ था. बारिश थमने के बाद उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था. पिछले 4 दिनों से मौसमी बीमारियां भी शुरू हो गई थी. खांसी, जुकाम, बुखार और वायरल के रोगियों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा था. शनिवार सुबह बादल जमकर बरसे. आसमान में घनघोर घटाएं छाने के साथ बरसात शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक बारिश का झमाझम दौर देखा गया, जिससे मौसम पूरी तरह से तर हो गया.

फसल की दृष्टि से बारिश बहुत उपयोगी मानी जा रही है. बाजरा, दलहन, तिलहन, ग्वार, ज्वार और मक्का की फसलें खेतों में खड़ी है. इन प्रमुख फसलों को पानी की विशेष जरूरत थी, ऐसे में बारिश होने से फसलों में जान लौट आएगी. इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने आज भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

वहीं, मौसम विभाग ने साथ ही अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशील बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

आज पूर्वी राजस्थान में उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

धौलपुर. जिले में शनिवार सुबह हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल गई. पिछले 12 दिनों से उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था. आधा घंटे तक हुई झमाझम बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई. वहीं, खरीफ फसल के लिए बारिश का होना काफी उपयोगी माना जा रहा है.

पढ़ें- Weather Forecast: राजस्थान के 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर Yellow Alert

बता दें, बाजरा, दलहन, तिलहन, ग्वार, ज्वार और मक्का आदि फसलों में मौजूदा वक्त में पानी की विशेष जरूरत थी. बारिश होने से शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी गई, जिससे लोगों को भारी असुविधा हुई. लेकिन बारिश का होना आमजन के साथ पशु-पक्षी और वन्यजीवों व किसानों के लिए फायदेमंद है.

धौलपुर में जमकर बरसे मेघ

पिछले 15 दिनों से बारिश का दौर जिले में थमा हुआ था. बारिश थमने के बाद उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था. पिछले 4 दिनों से मौसमी बीमारियां भी शुरू हो गई थी. खांसी, जुकाम, बुखार और वायरल के रोगियों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा था. शनिवार सुबह बादल जमकर बरसे. आसमान में घनघोर घटाएं छाने के साथ बरसात शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक बारिश का झमाझम दौर देखा गया, जिससे मौसम पूरी तरह से तर हो गया.

फसल की दृष्टि से बारिश बहुत उपयोगी मानी जा रही है. बाजरा, दलहन, तिलहन, ग्वार, ज्वार और मक्का की फसलें खेतों में खड़ी है. इन प्रमुख फसलों को पानी की विशेष जरूरत थी, ऐसे में बारिश होने से फसलों में जान लौट आएगी. इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने आज भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

वहीं, मौसम विभाग ने साथ ही अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशील बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

आज पूर्वी राजस्थान में उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.