ETV Bharat / state

धौलपुर में घने कोहरे ने दी दस्तक, ठंड बढ़ने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

धौलपुर में घने कोहरे और सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. अचानक सर्दी बढ़ने से लोगों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए घरों में कैद है और अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Dholpur news, Public life is disturbed, cold increased
धौलपुर में घने कोहरे ने दी दस्तक
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 12:37 PM IST

धौलपुर. जिले में सर्दी ने अचानक दस्तक दे दी है. घने कोहरे एवं सर्द हवाओं ने वातावरण में ठंडक घोल दी है. अचानक सर्दी बढ़ने से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. सुबह से ही लोग घरों में कैद रहे और अलाव का सहारा लेकर सर्दी से निजात पाने की जद्दोजहद करते दिखाई दिए. घने कोहरे से सड़कों एवं हाईवे पर जीरो मोबिलिटी हो गई है. 20 मीटर की दूरी पर बाइक सवार एवं फोर व्हीलर चालकों को ड्राइव करने में असुविधा हो रही है. इस सीजन में पहली बार मंगलवार से कोहरे की शुरुआत हुई है. वहीं रवि फसल के लिहाज से सर्दी एवं कोहरा लाभकारी माना जा रहा है.

धौलपुर में घने कोहरे ने दी दस्तक

जिले में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. सोमवार को हुई मावठ का असर मंगलवार को देखा गया है. सुबह से ही आसमान में धुंध छाई रही. घने कोहरे ने वातावरण को अपने आगोश में ले लिया है. सड़कों एवं हाईवे पर पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया है. सर्द हवाओं ने वातावरण में ठंडक और घोल दी है. वहीं सड़कों पर वाहन चालक रेंगते हुए दिखाई दिए हैं. हेड लाइट का सहारा लेकर गंतव्य स्थान की तरफ वाहन चालक जाते हुए दिखाई दिए. वातावरण में ठंडक घुलने से आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई है.

यह भी पढ़ें- सतीश पूनिया और कालीचरण सराफ ने CM गहलोत से की ये मांग...

लोगों के घरों में रखे ऊनी वस्त्र निकल आए हैं. बाहर निकलने पर लोग ठिठुरते हुए दिखाई दे रहे हैं. सर्दी से निजात पाने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं रवि फसल की दृष्टि से सर्दी एवं कोहरा काफी लाभकारी माना जा रहा है. खासकर गेहूं की फसल को इस कोहरे से बड़ा लाभ होगा. दूसरी तरफ मवेशी एवं वन्यजीवों के लिए भी सर्दी घातक मानी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक जिले में अब सर्दी की शुरुआत हो गई है. आने वाले दिनों में सर्दी में भारी इजाफा देखा जाएगा. मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि इस सीजन में पिछले वर्ष की अपेक्षा सर्दी का असर अधिक देखा जाएगा.

धौलपुर. जिले में सर्दी ने अचानक दस्तक दे दी है. घने कोहरे एवं सर्द हवाओं ने वातावरण में ठंडक घोल दी है. अचानक सर्दी बढ़ने से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. सुबह से ही लोग घरों में कैद रहे और अलाव का सहारा लेकर सर्दी से निजात पाने की जद्दोजहद करते दिखाई दिए. घने कोहरे से सड़कों एवं हाईवे पर जीरो मोबिलिटी हो गई है. 20 मीटर की दूरी पर बाइक सवार एवं फोर व्हीलर चालकों को ड्राइव करने में असुविधा हो रही है. इस सीजन में पहली बार मंगलवार से कोहरे की शुरुआत हुई है. वहीं रवि फसल के लिहाज से सर्दी एवं कोहरा लाभकारी माना जा रहा है.

धौलपुर में घने कोहरे ने दी दस्तक

जिले में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. सोमवार को हुई मावठ का असर मंगलवार को देखा गया है. सुबह से ही आसमान में धुंध छाई रही. घने कोहरे ने वातावरण को अपने आगोश में ले लिया है. सड़कों एवं हाईवे पर पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया है. सर्द हवाओं ने वातावरण में ठंडक और घोल दी है. वहीं सड़कों पर वाहन चालक रेंगते हुए दिखाई दिए हैं. हेड लाइट का सहारा लेकर गंतव्य स्थान की तरफ वाहन चालक जाते हुए दिखाई दिए. वातावरण में ठंडक घुलने से आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई है.

यह भी पढ़ें- सतीश पूनिया और कालीचरण सराफ ने CM गहलोत से की ये मांग...

लोगों के घरों में रखे ऊनी वस्त्र निकल आए हैं. बाहर निकलने पर लोग ठिठुरते हुए दिखाई दे रहे हैं. सर्दी से निजात पाने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं रवि फसल की दृष्टि से सर्दी एवं कोहरा काफी लाभकारी माना जा रहा है. खासकर गेहूं की फसल को इस कोहरे से बड़ा लाभ होगा. दूसरी तरफ मवेशी एवं वन्यजीवों के लिए भी सर्दी घातक मानी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक जिले में अब सर्दी की शुरुआत हो गई है. आने वाले दिनों में सर्दी में भारी इजाफा देखा जाएगा. मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि इस सीजन में पिछले वर्ष की अपेक्षा सर्दी का असर अधिक देखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.