ETV Bharat / state

धौलपुर: विधवा महिला ने डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया, विरोध में उतरे चिकित्साकर्मी

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक डॉक्टर के खिलाफ 45 साल की विधवा महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज करवाने के बाद प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत सभी चिकित्साकर्मियों ने आक्रोश भड़क गया. बीते दिन मंगलवार को सभी ने काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया.

News of dholpur  crime in dholpur  विधवा महिला  कार्य बहिष्कार  डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
विरोध में उतरे चिकित्साकर्मी
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:09 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 45 साल की विधवा महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. छेड़छाड़ और जाति सूचक शब्द का मामला दर्ज करवाए जाने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ अटैच समस्त चिकित्साकर्मियों में आक्रोश भड़क गया. चिकित्साकर्मियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार कर सिस्टम के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

News of dholpur  crime in dholpur  विधवा महिला  कार्य बहिष्कार  डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
विरोध में उतरे चिकित्साकर्मी

चिकित्साकर्मियों के कार्य बहिष्कार किए जाने की सूचना पर ब्लॉक सीएमएचओ गब्बर सिंह मीणा पहुंच गए. जिन्हें चिकित्साकर्मियों ने ज्ञापन प्रेषित किया. उसके बाद लामबंद होकर एएनएम, नर्सिंग कर्मी, कंपाउंडर और चिकित्सक बाड़ी सीओ एवं उपखंड अधिकारी के पास पहुंचे. दोनों अधिकारियों को शिकायत पत्र प्रेषित कर चिकित्साकर्मी स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के आवास पर पहुंच गए. जहां विधायक को शिकायत पत्र देकर चिकित्सक के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है. चिकित्सा कर्मियों ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: अजमेरः किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को कारावास और 61 हजार रुपए जुर्माना

महिला ने दर्ज मुकदमे में बताया कि 3 नवंबर 2020 को वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक को दिखाने गई थी. चिकित्सक ने दबाव देकर महिला को घर रवाना कर दिया. उसके बाद दूसरे दिन 4 नवंबर को दोबारा चिकित्सक को दिखाने गई थी. लेकिन इस दौरान चिकित्सक के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के झूठे गंभीर आरोप लगाए हैं. चिकित्साकर्मियों ने बताया कि 4 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समस्त चिकित्साकर्मियों का स्टाफ मौजूद था, जिनकी उपस्थिति हाजिरी रजिस्टर में रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेरः दुष्कर्म से गर्भवती साली को भगा ले गया जीजा, नाबालिग पूणे से दस्तयाब

उन्होंने बताया कि डॉक्टर पर झूठे, बेबुनियाद, निराधार और तथ्यहीन आरोप लगाकर छवि खराब करने की कोशिश की है. चिकित्साकर्मियों ने इसे लेकर कार्य का बहिष्कार किया है. जब तक चिकित्सक को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन सहित अन्य चिकित्सीय सेवाओं का कार्य बहिष्कार लगातार जारी रहेगा.

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 45 साल की विधवा महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. छेड़छाड़ और जाति सूचक शब्द का मामला दर्ज करवाए जाने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ अटैच समस्त चिकित्साकर्मियों में आक्रोश भड़क गया. चिकित्साकर्मियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार कर सिस्टम के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

News of dholpur  crime in dholpur  विधवा महिला  कार्य बहिष्कार  डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
विरोध में उतरे चिकित्साकर्मी

चिकित्साकर्मियों के कार्य बहिष्कार किए जाने की सूचना पर ब्लॉक सीएमएचओ गब्बर सिंह मीणा पहुंच गए. जिन्हें चिकित्साकर्मियों ने ज्ञापन प्रेषित किया. उसके बाद लामबंद होकर एएनएम, नर्सिंग कर्मी, कंपाउंडर और चिकित्सक बाड़ी सीओ एवं उपखंड अधिकारी के पास पहुंचे. दोनों अधिकारियों को शिकायत पत्र प्रेषित कर चिकित्साकर्मी स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के आवास पर पहुंच गए. जहां विधायक को शिकायत पत्र देकर चिकित्सक के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है. चिकित्सा कर्मियों ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: अजमेरः किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को कारावास और 61 हजार रुपए जुर्माना

महिला ने दर्ज मुकदमे में बताया कि 3 नवंबर 2020 को वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक को दिखाने गई थी. चिकित्सक ने दबाव देकर महिला को घर रवाना कर दिया. उसके बाद दूसरे दिन 4 नवंबर को दोबारा चिकित्सक को दिखाने गई थी. लेकिन इस दौरान चिकित्सक के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के झूठे गंभीर आरोप लगाए हैं. चिकित्साकर्मियों ने बताया कि 4 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समस्त चिकित्साकर्मियों का स्टाफ मौजूद था, जिनकी उपस्थिति हाजिरी रजिस्टर में रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेरः दुष्कर्म से गर्भवती साली को भगा ले गया जीजा, नाबालिग पूणे से दस्तयाब

उन्होंने बताया कि डॉक्टर पर झूठे, बेबुनियाद, निराधार और तथ्यहीन आरोप लगाकर छवि खराब करने की कोशिश की है. चिकित्साकर्मियों ने इसे लेकर कार्य का बहिष्कार किया है. जब तक चिकित्सक को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन सहित अन्य चिकित्सीय सेवाओं का कार्य बहिष्कार लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.