धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र से दलित समाज की 15 साल की नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग के बयान लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां से बाल कल्याण समिति ने भरतपुर नारी निकेतन भेज दिया है. उधर पुलिस ने नामजद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, 19 मार्च 2020 को सैपऊ थाना क्षेत्र में 15 साल की एक नाबालिग छात्रा स्कूल में कक्षा 12 की परीक्षा देने आई थी. परीक्षा देकर घर लौट रही नाबालिक को परिचित एक युवक मिल गया. युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा कर अपने साथ ले गया. जब देर शाम तक नाबालिक घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया. नाबालिक को काफी तलाश करने के बाद सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने घटना से स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को अवगत कराया.
यह भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर खुद को बचाने के लिए पति ने रचा षड्यंत्र
परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ अपहरण का अभियोग दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिक को थाना इलाके से दस्तयाब कर लिया है. पुलिस ने बताया कि नाबालिक का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए हैं. नाबालिक को पुलिस ने बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, लेकिन बाल कल्याण समिति ने नाबालिग को भरतपुर नारी निकेतन भेज दिया है. पुलिस ने बताया नाबालिक दलित है.
वहीं, आरोपी पक्ष ने नाबालिग के परिजनों को जाति सूचक शब्द और धमकियां दी है. जिसके चलते प्रकरण 3 एक्ट में भी दर्ज किया गया है. मामले की जांच सीओ विजय कुमार कर रहे हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.