ETV Bharat / state

इनामी डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस का बीहड़ों में सर्चिंग अभियान... - Police search operation

डीएसटी एवं क्यूआरटी टीम (Quick Response Team) ने चंबल नदी के बीहड़ों में सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर (Dacoit Keshav Gurjar) को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया. पुलिस ने डकैतों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान दो दर्जन से अधिक गांवों के आस-पास जंगलों में सघन तलाशी की गई, लेकिन डकैत का सुराग नहीं लग सका है.

Notorious Keshav Gurjar
पुलिस का बीहड़ों में सर्चिंग अभियान
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 5:57 PM IST

धौलपुर. इनामी डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम सर्चिंग अभियान (Police Search Operation) लगातार चला रही है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में बदमाश, डकैत और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.

उन्होंने बताया कि अधिकांश कुख्यात डकैतों को गिरफ्तार कर पुलिस चंबल के बीहड़ों से सफाया कर चुकी है, लेकिन करीब सवा लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर फरार बना हुआ है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस को डकैत केशव गुर्जर की लोकेशन प्राप्त हुई थी. जिस पर पुलिस की स्पेशल डीएसटी एवं क्यूआरटी टीम को सर्चिंग के लिए भेजा गया.

इनामी डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस का बीहड़ों में सर्चिंग अभियान...

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से सटे इलाके एवं करौली जिले के मंडरायल क्षेत्र से लगे जंगलों में डकैत के संबंध ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई है. पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा चंबल के बीहड़ों में हल्लू पुरा, शंकरपुरा, झिरी, भंमपुरा झल्लू की झोर समेत करीब दो दर्जन गांव के जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें : सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर की तलाश में पुलिस छान रही बीहड़ों की खाक

हालांकि, पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं मिल सकी है. एसपी ने संभावना व्यक्त की है कि कुख्यात केशव गुर्जर को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

धौलपुर. इनामी डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम सर्चिंग अभियान (Police Search Operation) लगातार चला रही है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में बदमाश, डकैत और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.

उन्होंने बताया कि अधिकांश कुख्यात डकैतों को गिरफ्तार कर पुलिस चंबल के बीहड़ों से सफाया कर चुकी है, लेकिन करीब सवा लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर फरार बना हुआ है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस को डकैत केशव गुर्जर की लोकेशन प्राप्त हुई थी. जिस पर पुलिस की स्पेशल डीएसटी एवं क्यूआरटी टीम को सर्चिंग के लिए भेजा गया.

इनामी डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस का बीहड़ों में सर्चिंग अभियान...

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से सटे इलाके एवं करौली जिले के मंडरायल क्षेत्र से लगे जंगलों में डकैत के संबंध ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई है. पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा चंबल के बीहड़ों में हल्लू पुरा, शंकरपुरा, झिरी, भंमपुरा झल्लू की झोर समेत करीब दो दर्जन गांव के जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें : सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर की तलाश में पुलिस छान रही बीहड़ों की खाक

हालांकि, पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं मिल सकी है. एसपी ने संभावना व्यक्त की है कि कुख्यात केशव गुर्जर को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 19, 2021, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.