धौलपुर. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 5 हजार के शातिर इनामी बदमाश को शहर के गुलाब बाग़ चौराहे से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को किसी अन्य बारदात की योजना बनाते हुए दबोच लिया है. बदमाश पिछले लम्बे समय से फरार चल रहा था. बदमाश करीब तीन दर्जन संगीन मामलों में आरोपी बताय जा रहा है. बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
ये पढ़ें: तेज बारिश से चंबल उफान पर...धौलपुर के गांवों में बाढ़ जैसे हालात
बता दें कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में बदमाशों और अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि यह बदमाश शहर के श्याम बाबा मिष्ठान भण्डार के पास किसी संगीन बारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर बदमाश की घेराबंदी कर दबोच लिया. इस बदमाश का नाम जीतू है, 32 बर्षीय जीतू बाड़ी का निवासी है जिस पर 5 हजार इनाम है.
ये पढ़ें:मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, फसल की गिरदावरी के दिए आदेश
पुलिस ने बताया कि बदमाश जीतू पिछले लम्बे समय से हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, अवैध हथियार रखना, अपहरण, अवैध शराब की तस्करी, राजकार्य में बाधा, जैसे करीब तीन दर्जन मामलों में पुलिस से बचता चल रहा था. जिला पुलिस की तरफ से बदमाश पर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.
पुलिस ने बदमाश हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने ये सम्भावना जताई है कि, पूछताछ के दौरान बदमाश से बड़ी बारदातों के भी खुलासे हो सकते है.