धौलपुर. जिला प्रशासन ने शादी समारोह के मौके पर कोतवाली थाना इलाके की जाटव बस्ती में दो नाबालिग लड़कियों की शादी को रुकवाया है. माता पिता दोनों नाबालिग बेटियों की शादी बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सनोरा में कर रहे थे. प्रशासन की टीम ने माता-पिता को पाबंद कर शादी को रुकवा दिया है. दोनों नाबालिग लड़कियों की शादी सोमवार को होनी थी. लेकिन मुखबिर की सूचना पर मिली शिकायत पर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कोतवाली थाना इलाके की जाटव बस्ती में एक दंपती द्वारा अपनी दो नाबालिग बेटियों की शादी कराई जा रही है. वर पक्ष बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सनोरा से बारात लेकर आ रहा है. जिला कंट्रोल रूम को मिली सूचना पर प्रशासन की टीम जाटव बस्ती पहुंच गई. जहां एक दंपती द्वारा दो नाबालिग बेटियों की शादी कराई जा रही थी. शादी समारोह वाले परिवार में मेहमानों के लिए पकवान बनाए जा रहे थे. शादी की तैयारियां जोरों से चल रही थी.
यह भी पढ़ें: चाइल्ड लाइन ने चित्तौड़गढ़ में दो स्थानों पर रुकवाया बाल विवाह
प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर लड़कियों की माता से आयु संबंधी दस्तावेज मांगे. दस्तावेजों के आधार पर बड़ी बेटी की आयु लगभग 17 वर्ष पाई गई. वहीं छोटी की आयु लगभग 15 वर्ष थी. पुलिस एवं प्रशासन की कार्रवाई को देख नाबालिग लड़कियों का पिता मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर कार्रवाई कर मेहमानों को अपने-अपने घर जाने के लिए बोल दिया. प्रशासन ने नाबालिग बेटियों की मां और शादी में भात देने आए मामा को पाबंद किया है. हल्का पटवारी ऋषि कटारा ने बताया, शादी को रुकवाकर परिजनों को पाबंद करा दिया है.
उधर वर पक्ष के लोगों को भी सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया निगरानी रखने के लिए प्रशासन की टीम तैनात की गई है. अगर माता-पिता एवं मामा ने शादी करने की जहमत उठाई तो कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.