धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने डेढ़ लाख के कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर को शरण देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिले भर में एसपी केशव सिंह शेखावत के निर्देश में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. 27 दिसंबर 2020 की रात्रि को बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गुर्जर खानपुर गांव में बिजली घर पर डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान डेढ़ लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर, उसके सहयोगी देवेंद्र गुर्जर व शीशराम गुर्जर को गोली लगी थी.
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर डकैत देवेंद्र गुर्जर को चंबल के बीहड़ों से गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, डकैत केशव गुर्जर, उसका सहयोगी शीशराम गुर्जर घायल अवस्था में पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार बने हुए हैं. डकैतों को शरण और उनको आवश्यक सामग्री देने के मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया है. इसी कड़ी में कंचनपुर थाना पुलिस ने थाना इलाके के गांव तकीपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: डकैत केशव गुर्जर को जिंदा या मुर्दा दबोचने की तैयारी...चंबल के बीहड़ों की खाक छान रहे कमांडो
मामले में आरोपी 21 वर्षीय सुनील पुत्र केशव निवासी मठ नोहरा, 28 वर्षीय यसबीर पुत्र बच्चू सिंह निवासी तकीपुर और 45 वर्षीय श्रीया पुत्र रामस्वरूप निवासी तकीपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से बीड़ी, सिगरेट, नमकीन, बिस्किट के साथ अन्य सामग्री को बरामद किया है. तीनों आरोपियों ने डकैत केशव गुर्जर गैंग को आवश्यक वस्तु सामग्री को उपलब्ध कराया था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.